अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। धार्मिक नगरी में स्थित प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में खास साज-सज्जा की गई। भगवान मंगलनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।

धर्मनगरी उज्जैन के प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में हर साल की तरह इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान मंगलनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।

ये भी पढ़ें: 29 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का गणेश रूपी श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

मंदिर के महंत राजेंद्र भारती ने बताया कि यह आयोजन हर साल होता है। जिसमें भगवान की विशेष आराधना की जाती है। उन्होंने कहा कि ‘हम प्रतिवर्ष भगवान को अन्नकूट का महोत्सव मनाते हैं। भजन के माध्यम से भगवान की आराधना करते हैं। छप्पन भोग लगाकर, भगवान को भोग लगाकर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है।’

ये भी पढ़ें: ‘हमारे चक्कर में न पड़कर बालाजी के चक्कर में पड़ें’, धीरेंद्र शास्त्री बोले- AI का सहारा लेकर विदेशी ताकतें कर रही बदनाम करने की कोशिश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H