नई दिल्ली। दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उपचुनाव के लिए वोटिंग 30 नवंबर को कराई जाएगी, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू हो जाएगी। 30 नवंबर को मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। आयोग ने बताया कि मतदान की पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से पूरा कराने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएंगे।

इन 12 वार्डों में उपचुनाव विभिन्न कारणों से खाली हुई सीटों को भरने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। मतगणना 3 दिसंबर की सुबह संबंधित मतगणना केंद्रों पर शुरू होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।

इन 12 सीटों पर होंगे उपचुनाव

मुंडका

शालीमार बाग-बी

अशोक विहार

चांदनी चौक

चांदनी महल

द्वारका-बी

दिचाऊं कलां

नारायणा

संगम विहार-ए

दक्षिण पुरी

ग्रेटर कैलाश

विनोद नगरॉ

पहले 12 में से 9 पर था BJP का कब्जा

इन 12 वार्डों में से पहले नौ पर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कब्जा था, जबकि शेष तीन में आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद कब्जे में थे। फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में इन पार्षदों ने विधायक बनने के बाद पार्षद पद (और उन वार्ड सीटों) को खाली कर दिया था, और अब उन खाली सीटों को भरने के लिए ये उपचुनाव हो रहे हैं।

द्वारका-बी वार्ड भाजपा नेता कमलजीत सहरावत के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुआ था। सहरावत को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से जीत मिली थी। वहीं शालीमार बाग-बी वार्ड उस समय खाली हुआ था जब भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व महापौर रेखा गुप्ता यहां से पार्षद रह चुकी थीं। भाजपा का कहना है कि वह उपचुनाव में “एकतरफा जीत” दर्ज करेगी, जबकि आम आदमी पार्टी का दावा है कि जनता अब एमसीडी में भी “काम की राजनीति” को वोट देगी।

एकतरफा नतीजे आएंगे- वीरेंद्र सचदेवा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने कहा है कि इन उपचुनावों का परिणाम “एकतरफा यानी पूरी तरह भाजपा के पक्ष में होगा”। वहीं दूसरी ओर, Aam Aadmi Party (आप) ने कहा है कि उन्हें इन उपचुनावों के बाद एमसीडी में अपने पार्षदों की संख्या में वृद्धि का भरोसा है। उन्होंने यह तर्क दिया है कि पिछले आठ महीनों में दिल्ली की जनता ने देखा है कि भाजपा-नए गठबंधन व ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार बनने के बाद विकास व शासन को नई दिशा मिली है — इस आधार पर जनता अब एमसीडी में भी “काम की राजनीति” को चुन सकती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक