CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अंबिकापुर का दौरा करेंगे, जिसके बाद शाम को रायपुर लौटकर न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0 में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे रायपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे. इसके बाद 2 बजे अंबिकापुर में बाबा कार्तिक उराव जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. शाम 5 बजे राजधानी रायपुर के निवास पहुंचेंगे. इसके बाद रात 8 बजे मुख्यमंत्री बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0 कार्यक्रम में शामिल होगे.


देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0 का होगा आयोजन
इंतजार की घड़ियां हुई खत्म… आज यानी 29 अक्टूबर की शाम राजधानी रायपुर में सजने वाली है कवियों की महफिल. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम का देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0 कार्यक्रम होने जा रहा है. जहां प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास समेत देशभर के प्रख्यात कवि शामिल होकर समा बांधेंगे. इस आयोजन के FREE PASSES (निशुल्क) सभी के लिए शंकर नगर स्थित लल्लूराम डॉट कॉम के दफ्तर और जोरा द मॉल में सभी के लिए उपलब्ध हैं. पासेस के लिए आप 9109121417 पर संपर्क भी कर सकते हैं.
चैतन्य बघेल की रिमांड आज खत्म, कोर्ट में किया जाएगा पेश
शराब घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार किए गए चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड आज समाप्त हो रही है. उन्हें EOW की विशेष अदालत ने 29 अक्टूबर तक जेल भेजा था. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज चैतन्य बघेल को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
रायपुर निगम की आज सामान्य सभा
रायपुर नगर निगम की दूसरी सामान्य सभा 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे निगम मुख्यालय भवन में होगी. सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने इसकी तैयारी के लिए 28 अक्टूबर को भाजपा-कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों की अलग-अलग बैठक ली. इसी के साथ उन्होंने शाम को पत्र जारी करके पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद और पूर्व एमआईसी मेंबर आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिया. इसमें उन्होंने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के एक सितंबर को लिखे गये पत्र का हवाला देते हुए वीर सावरकरनगर वार्ड के पार्षद संदीप साहू के स्थान पर आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष के रुप में अधिमान्यता दे दी.
फुटबॉल चैम्पियन्स लीग आज से
रायपुर. वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन से संबद्धता प्राप्त कर प्रदेश की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी लीग रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता 29 अक्टूबर से की जा रही है. क्लब के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में 9 ए साइड फॉर्मेट में आयोजित होगी. जिसका समापन एवं पुरस्कार वितरण 9 नवंबर को होगा. प्रतियोगिता में रोजाना 5 मैच आयोजित किये जाएंगे. प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी इंडियन लीजेंड धमर्राज रावणन उपस्थित रहेंगे. इनके अलावा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित रहेंगे.
रविवि में अंतर महाविद्यालयीन युवा उत्सव आज से
रायपुर. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीन युवा उत्सव का आयोजन 29 से 31 अक्टूबर तक किया जा रहा है. इसका शुभारंभ समारोह रविवि प्रेक्षागृह में सुबह 10 बजे से किया गया है. मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरूण साव होंगे. अध्यक्षता कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल करेंगे.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
जलाराम जयंती
अभिषेक पूजन, रक्तदान शिविर व कथा
संस्था- श्रीजलाराम सेवा समिति व छत्तीसगढ़ सकल गुजराती समाज
स्थान- इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
समय- सुबह 8 बजे से.
क्रीड़ा उत्सव
भगवान सहस्त्रबाहु जयंती उपलक्ष्य में
संस्था- रायपुर कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
स्थान- विद्यालय की जनता कॉलोनी गुढ़ियारी समेत न्यू राजेंद्रनगर, शिवानंद नगर शाखाओं में
समय- सुबह 10 बजे से.
गायों की प्रभात फेरी
गोपाष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में
संस्था- श्री महाबीर गौशाला
स्थान- गौशाला प्रांगण मौदहापारा
समय- सुबह 6.30 बजे से.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
