Dhami Cabinet Expansion: उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है। महेंद्र भट्ट ने कहा कि हमें केवल डेट ही तय करनी है। कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता हैं। संगठन की मजबूती का काम किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अभी संगठन के पदाधिकारी भी तय किए जा रहे हैं। संगठन, सरकार दोनों को मजबूत किया जा रहा है।

धामी कैबिनेट की 5 कुर्सियां खाली

बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे बाद अब धामी कैबिनेट की पांच कुर्सियों खाली हो गई है। मंत्री पद की रेस में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से मदन कौशिक, आदेश चौहान और विनोद चमोली , खजानदास, मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव पुंडीर और उमेश शर्मा काऊ का नाम कतार (Dhami Cabinet Expansion) में है। हालांकि, अभी तक किसी के नाम को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।