राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रन फॉर साइबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एमपी पुलिस की ओर से साइबर सुरक्षा और जागरूकता रैली निकाली गई। सीएम ने अटल पथ पर सलामी भी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि साइबर अपराध को रोकना है। हम अपराध के चलते डिजिटल को नहीं छोड़ सकते है।
मध्यप्रदेश पुलिस अक्टूबर माह “राष्ट्रीय साइबर जागरूकता माह” (National Cyber Awareness Month) के रूप में मना रही है। साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली प्लेटिनम प्लाज़ा, अटल पथ से होगी, जो एपेक्स बैंक तिराहा होते हुए टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त होगी।
ये भी पढ़ें: MP Cabinet Decisions: शासकीय आवास आवंटन नियम में संशोधन की स्वीकृति, विद्युतीकरण के लिए 78 करोड़ 94 लाख का अनुमोदन, व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ खण्ड स्तर के लिए कुल 7 पदों की स्वीकृति
साइबर अपराध रोकना है
सीएम डॉ मोहन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल पेमेंट में भारत दुनियाभर में उभरा है, लेकिन हमें साइबर अपराध भी रोकना है। हम अपराध के चलते डिजिटल को नहीं छोड़ सकते है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अक्टूबर माह में साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया गया।

मां नर्मदा में छोड़ेंगे मगरमच्छ
मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में सभी जीवों के संरक्षण का अभियान चल रहा है। कल गुरुवार को मां नर्मदा में मगरमच्छ छोड़ें जाएंगे। उन्होंने कहा कि मगरमच्छ मां नर्मदा का वाहन है। हमने चंबल नदी में घड़ियाल छोड़े हैं। अब नर्मदा में मगरमच्छ की संख्या बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें: MP में कलेक्टर-एसडीएम और तहसीलदारों के तबादलों पर रोक: 7 फरवरी तक नहीं होंगे ट्रांसफर, चुनाव आयोग ने CS को दिए निर्देश
बिहार का मध्य प्रदेश से 2200 साल पुराना रिश्ता
सीएम डॉ मोहन ने कहा कि बिहार में प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। भाजपा के पक्ष में सब मिलकर प्रचार कर रहे हैं। एक बार फिर एनडीए की सरकार बने, इसका अभियान चल रहा है। बिहार का मध्य प्रदेश से 2200 साल पुराना रिश्ता है। एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार की प्रगति चहुमुंखी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

