Rajasthan News: राजस्थान अब तकनीक और उद्यमिता का नया केंद्र बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है। इसी दिशा में 4 से 6 जनवरी तक जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में पहली बार राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट का आयोजन किया जाएगा।

इस तीन दिवसीय आयोजन में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट, टाई वुमन ग्लोबल सेमीफाइनल, टाई यू फाइनल, गेमिंग हैकाथॉन, और फिल्म फेस्टिवल जैसे कार्यक्रम होंगे। इसका उद्देश्य स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स और निवेशकों को एक साझा मंच पर लाना ताकि राजस्थान तकनीकी नवाचार का केंद्र बन सके।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि डिजिफेस्ट और टाई ग्लोबल समिट का संयुक्त आयोजन राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती देगा। उनके अनुसार, यह मंच युवाओं को वैश्विक अवसरों से जोड़ने और निवेश को आकर्षित करने में अहम भूमिका निभाएगा।

समिट के दौरान राज्य सरकार ‘राजस्थान एआई पॉलिसी’ लॉन्च करेगी। यह नीति आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और उभरती तकनीकों के उपयोग को प्रोत्साहित करेगी, ताकि राज्य के उद्योग और प्रशासनिक सेवाओं में नई दक्षता लाई जा सके।

पहली बार टाई ग्लोबल समिट किसी टियर-2 शहर में हो रही है। इस आयोजन में 30 देशों से 200 से अधिक स्टार्टअप, 10,000 से ज्यादा उद्योगपति, 500 निवेशक, और 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय वक्ता हिस्सा लेंगे। अनुमान है कि इस समिट के दौरान स्टार्टअप्स को 200 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग मिलने की संभावना है।

पढ़ें ये खबरें