Bihar Elections 2025: छठ पूजा के बाद बिहार चुनाव अब पूरी तरह से रफ्तार पकड़ चुका है। सत्ता पक्ष एनडीए और महागठबंधन दल के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर अपने दल के उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से वोट मांगने की अपील कर रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को फिर से बिहार विधान सभा चुनाव के रण में उतरेंगे। बिहार में आज उनकी तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा होनी है।

शहाबुद्दीन के इलाके में सीएम योगी की दहाड़

सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा बाहुबली शहाबुद्दीन के इलाके सिवान जिले के रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र में आयोजित की गई है। यहां उनकी जनसभा दिन में 11:15 बजे राजपुर खेल मैदान रघुनाथपुर में होगी। बता दें कि राजद ने रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

योगी आदित्यनाथ की दूसरी जनसभा भोजपुर जिला की शाहपुर विधान सभा क्षेत्र में आयोजित की गई है। यह जनसभा दोपहर में 12:45 बजे डुमरिया, शाहपुर में होगी। मुख्यमंत्री यहां भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बिहार की जनता से वोट मांगेंगे। योगी की तीसरी जनसभा बक्सर विधान सभा क्षेत्र में आयोजित की गई है। यह जनसभा दोपहर 2:15 बजे आइटीआइ ग्राउंड में होगी।

नालंदा में सीएम नीतीश का रोड शो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नालंदा जिले का दौरा करेंगे, जहां वह सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो और जनसभाएं करेंगे। उनके कार्यक्रम में बिहारशरीफ के शरवहदी और बिंद, प्रखंड कार्यालय रहूई, और चंडी हाई स्कूल में जनसभा को संबोधित करना शामिल है। इसके अतिरिक्त CM नीतीश कुमार हिलसा, नूरसराय, एकंगरसराय और परवलपुर में रोड शो के माध्यम से जनता से संपर्क साधेंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: कांग्रेस ने कसी कमर! बिहार में आज से तेजस्वी संग प्रचार की कमान संभालेंगे राहुल गांधी, प्रियंका भी जल्द मैदान में…