Punjabi Businessman Murder In Canada: कनाडा में भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह (businessman darshan singh) की हत्या कर दी गई है। कनाडा के सरी में पंजाबी मूल के कारोबारी दर्शन सिंह की घर के बाहर गोली मारकर हत्या की गई है। भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) ने ली है। कनाडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दर्शन सिंह कपड़ा रीसाइक्लिंग (textile recycling) के कारोबार से जुड़े थे और उनकी फैक्ट्री में सैकड़ों कर्मचारी काम करते थे।

 लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली। गैंग का दावा है कि साहसी नशे के कारोबार से जुड़े थे और पैसे मांगने पर उन्होंने इंकार कर दिया था। शुरुआती जानकारी के अनुसार, दर्शन सिंह को पिछले कुछ समय से फिरौती की धमकियां मिल रही थीं। हालांकि उन्होंने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया था।

इधर कनाडा पुलिस ने हत्या के पीछे किसी गैंगस्टर या एक्सटॉर्शन गिरोह की भूमिका से फिलहाल इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि परिवार ने भी इस दिशा में कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। जांच एजेंसी का मानना है कि हत्या के पीछे किसी पुरानी रंजिश या व्यक्तिगत विवाद की संभावना हो सकती है।

हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
दर्शन सिंह साहसी की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दर्शन सिंह अपनी कार में सवार होते दिख रहे हैं, तभी एक हमलावर उनके पास आता है और दर्शन सिंह पर गोलियां चला देता है। हमलावर अकेला था और मौके से एक टोयोटा कोरोला कार में सवार होकर फरार हो गया। गोलीबारी की सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दर्शन सिंह गंभीर हालत में घायल थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। कनाडा पुलिस ने बताया कि अभी जांच शुरुआती चरण में है और जल्द ही इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े अपराधी गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में गैंग ने दावा किया कि उन्होंने दर्शन सिंह से उनके बड़े कारोबार के बदले धनराशि की मांग की थी। हालांकि जब दर्शन सिंह ने पैसे देने से इनकार कर उनका नंबर ब्लॉक कर दिया, तो गैंग ने यह कदम उठाया।

पैतृक गांव राजगढ़ में शोक

दर्शन सिंह मूल रूप से पंजाब के लुधियाना जिले के पास दोराहा इलाके के रहने वाले थे। कई साल पहले कनाडा शिफ्ट हुए थे। गांव में उनके भतीजे रहते हैं, और परिवार के साथ दुख साझा करने के लिए गांववाले उनके घर पहुंचे। उनके मैनेजर नितिन ने घटना पर गहरा दुख जताया और बताया कि मालिक दर्शन सिंह ने कभी किसी की मदद करने से इनकार नहीं किया। दर्शन सिंह ने मेहनत से अरबों-खरबों की कंपनी खड़ी की थी। उन्होंने राजगढ़ में भी अपनी कैनेम कंपनी का एक दफ्तर खोला हुआ है, जहां से मैनेजमेंट का काम चलता है। रिश्तेदार गुरबख्श सिंह ने भी इस दुखद घटना पर अपनी बात रखी है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m