Fastest 1000 runs in T20I: टीम इंडिया के युवा विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार धूम मचाने के लिए तैयार हैं. यह उनका पहला ऑस्ट्रेलियाई टूर है. 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में वो विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Fastest 1000 runs in T20I: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज का मंच तैयार है. 29 नवंबर यानी आज पहला मुकाबला कैनबरा में होगा. इस मुकाबले के साथ ही टीम इंडिया के युवा धुरंधर ओपनर अभिषेक शर्मा पहली बार ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर आग बरसाने को तैयार है. यह उनका डेब्यू ऑस्ट्रेलियाई टूर है और शुरुआत ही धमाकेदार हो सकती है. पहले ही मुकाबले में अभिषेक के पास विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है, जिस तरह से अभिषेक बैटिंग करते हैं यह रिकॉर्ड टूटना तय माना जा रहा है.

यहां जिस विराट कोहली के रिकॉर्ड के टूटने की बात हो रही वो कुछ और नहीं बल्कि टी20 में भारत के लिए सबसे तेज 1000 रनों का आंकड़ा है, जो फिलहाल विराट कोहली के नाम है. कोहली ने महज 27 पारियों में यह रिकॉर्ड बना दिया था. अब अभिषेक शर्मा इसे तोड़ने के बेहद करीब हैं. अभिषेक के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एक दो नहीं बल्कि पूरी 3 पारियां हैं.

अभिषेक ने अब तक कितने रन बनाए हैं?

दरअसल, बाएं हाथ के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 23 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 196 के स्ट्राइक रेट और 36.91 की औसत के साथ 849 रन जड़े हैं. वो 1 हजार रनों का आकंड़ा छूने से सिर्फ 151 रन दूर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर उनका बल्ला चला तो वो इसे पहले ही मैच में हासिल कर सकते हैं, मान लीजिए अगर वो 151 रनों की पारी नहीं खेल पाए तो फिर अगले 2 मैचों में उनके पास यह आंकड़ा छूने का मौका है.

3 पारियों में बनाने होंगे 151 रन

अगर अभिषेक शर्मा ने टी20 की अगली 3 पारियों में 151 रन बना लिए तो वो 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने पर वे भारत की ओर से सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और विराट कोहली का रिकॉर्ड टूट जाएगा. अब देखना होगा कि अभिषेक ये कमाल कर पाते हैं या नहीं.

दुनिया में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेविड मलान के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 24 पारियों में यह कारनामा किया था. अभिषेक उनका रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ सकते, लेकिन विराट, बाबर और कॉनवे की रेस में जरूर घुस चुके हैं. अगर उन्होंने पहले ही मैच में 151 रन ठोक दिए, तो मलान की बराबरी भी हो जाएगी, हालांकि यह करना आसान नहीं होगा, लेकिन उनके लिए यह रिकॉर्ड नामुमकिन भी नहीं है.

दुनिया में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले (T20I)

डेविड मलान (इंग्लैंड)-24 पारियां
सबस्टियन डेविज़ी (चेक रिपब्लिक)-24 पारियां
काओ कडोवाकी-फ्लेमिंग (जापान)- 25 पारियां
बाबर आज़म (पाकिस्तान)- 26 पारियां
डिवोन कॉनवे (न्यूज़ीलैंड)- 26 पारियां
मुहम्मद वसीम (यूएई)- 26 पारियां
विराट कोहली (भारत)- 27 पारियां

अभिषेक शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर

अभिषेक साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में आए और शुरुआत से ही विरोधी गेंदबाजों के लिए डर का नाम बन गए. वो टीम इंडिया के लिए अब तक 24 मैचों की 23 पारियों में 849 रन बना चुके हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 फिफ्टी निकलीं. स्ट्राइक रेट 196+ रहा है. वो 60 छक्के और 135 चौके लगा चुके हैं. 135 रन हाई स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया जैसी तेज पिचों पर वे पहली बार ओपनिंग करने उतरेंगे. अगर यहां भी उनका बल्ला ऐसे ही तूफान बनकर चलता रहा, तो कई रिकॉर्ड टूटेंगे.