पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो बिहार को पलायन और बेरोजगारी से पूरी तरह मुक्त किया जाएगा। बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
बिहार छोड़कर बाहर नहीं जाएगा
तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज बिहार का सबसे बड़ा संकट पलायन और बेरोजगारी है। लाखों नौजवान रोजगार की तलाश में दिल्ली, मुंबई और पंजाब जैसे राज्यों में काम करने को मजबूर हैं। हमारी सरकार बनी तो कोई भी युवा रोजगार के लिए बिहार छोड़कर बाहर नहीं जाएगा। हम राज्य में ही रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे। उन्होंने दावा किया कि जनशक्ति जनता दल की सरकार स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देगी और कृषि आधारित रोजगार मॉडल को लागू करेगी ताकि गांव-गांव में रोजगार उपलब्ध हो सके।
बिहार को आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य
तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनका विजन एक आत्मनिर्भर और आत्मसम्मान वाला बिहार बनाना है। हम बिहार को भी उसी तरह आत्मनिर्भर बनाएंगे जैसे देश के कई विकसित राज्य हैं। यहां की प्रतिभा को पहचान देने और युवाओं को उनके घर पर ही अवसर दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जनशक्ति जनता दल युवाओं, किसानों और गरीब वर्ग के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है।
दोनों पर चलेगा बुलडोजर
हम नारे नहीं, काम से राजनीति करेंगे। हर जिले में औद्योगिक क्षेत्र, शिक्षा केंद्र और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करेंगे। बेरोजगारी और भ्रष्टाचार दोनों पर बुलडोजर चलेगा।
तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी के साथ-साथ भ्रष्टाचार भी जड़ से खत्म किया जाएगा। हम सिर्फ नौकरी की बात नहीं करेंगे, बल्कि रोजगार के लिए पारदर्शी व्यवस्था लाएंगे। सरकारी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष होगी। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए हर वर्ग को साथ लेकर चलना जरूरी है चाहे वह किसान हो, मजदूर हो या छात्र।
जनशक्ति दे सकती है नया बिहार
तेज प्रताप यादव ने जनता से अपील की कि इस बार बिहार की जनता परिवर्तन का संकल्प लेकर जनशक्ति जनता दल को मौका दे। बिहार को नई दिशा और नया नेतृत्व चाहिए। हमारी पार्टी बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। युवाओं के सपने साकार होंगे,पलायन इतिहास बन जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

