Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने कल मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसका नाम ‘तेजस्वी प्रण’ रखा गया। लेकिन घोषणा पत्र जारी करते समय महागठबंधन की ओर से जो पोस्टर लगाया गया था, उसमें तेजस्वी यादव की एक बड़ी तस्वीर लगाई गई थी। पोस्टर में महागठबंधन के अन्य नेताओं के भी छोटे-छोटे तस्वीर लगाए गए थे। हालांकि राजद सुप्रीमो लालू यादव को जगह नहीं दी गई थी, जिसे लेकर अब एनडीए दल के नेता राजद पर हमलावर हैं। वहीं, अब इस मामले पर बीजेपी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

राजद ने लालू यादव को माना विलेन- सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने आज बुधवार को पटना में मीडिया कर्मियों से बातचीत में तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, बिहार की जनता तो लालू प्रसाद यादव को पहले से ही ‘विलेन’ मानती थी, लेकिन अब तो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और महागठबंधन के लोग भी उन्हें विलेन मानने लगे हैं। उन्होंने यह दावा किया कि इसी कारण से महागठबंधन के घोषणा पत्र (RJD) के कार्यक्रम और दस्तावेज़ में लालू यादव को कहीं भी जगह नहीं दी गई। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि बिहार के विकास की कहानी यह है कि लोग जब राज्य के एयरपोर्ट पर उतरते हैं, तो उन्हें विकास स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।

जदयू ने भी उठाया था सवाल

पोस्टर से लालू यादव की तस्वीर गायब होने को लेकर जदयू ने भी सवाल उठाए थे। जदयू ने पोस्टर को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, तेजस्वी अब पार्टी और परिवार दोनों में ‘एकोऽहम् द्वितीयो नास्ति’ की स्थिति में हैं और कुछ नहीं। लालू यादव के नाम और चेहरे पर राजनीति करने वाले तेजस्वी के पोस्टरों में अब लालू की तस्वीर माइक्रोस्कोप से ढूंढनी पड़ेगी। पोस्टर के ऊपर जेडीयू ने लिखा कि तेजस्वी तो निकले चालू, पोस्टर मे गुम हो गए लालू।

ये भी पढ़ें- चुनाव में तेजस्वी ने लगाई वादों की झड़ी, बिहार में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, महागठबंधन करेगा हर वादा पूरा