Sir James Anderson: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस वक्त चर्चा में हैं. इस स्टार बॉलर को बड़ा सम्मान मिला है. संन्यास के बाद उन्हें नाइटहुड की उपाधि मिली है. आइए जानते हैं उनका करियर कैसा रहा और उनके वो चार रिकॉर्ड जिनका टूटना लगभग असंभव लगता है.
Sir James Anderson: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के महान तेज गेंदबाज रहे जेम्स एंडरसन को अब आधिकारिक तौर पर ‘Sir’ कहकर बुलाया जाएगा. ब्रिटिश शाही परिवार की तरफ से उन्हें नाइटहुड की उपाधि दी गई है. विंडसर कैसल में हुए एक खास समारोह में प्रिंसेस ऐन ने यह सम्मान उन्हें सौंपा. इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में यह सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. एंडरसन को यह उपाधि क्रिकेट में उनके शानदार योगदान की वजह से मिली है.
जेम्स एंडरसन अब सर इयान बॉथम, सर जेफ्री बॉयकॉट, सर एलेस्टेयर कुक और सर एंड्रयू स्ट्रॉस के साथ नाइट की उपाधि पाने वाले चुनिंदा इंग्लिश क्रिकेट दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. 21 साल लंबे करियर में उन्होंने जो कारनामे किए हैं, वो काबिले तारीफ हैं. उनके चार महारिकॉर्ड को तोड़ना बेहद मुश्किल है.
43 साल के हो चुके जेम्स एंडरसन केवल इंग्लिश क्रिकेट नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे महान तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं. उनकी स्विंग, लाइन-लेंथ और फिटनेस को क्रिकेट का मास्टरक्लास माना जाता है. इस दिग्गज ने खासकर टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है. हम आपके लिए उनके गिने चुने 4 रिकॉर्ड लाए हैं, जो ये बताते हैं कि एंडरसन किस स्तर के बॉलर रहे हैं.
1 – टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
एंडरसन ने अपने करियर का अंत 188 टेस्ट में 704 विकेट लेकर किया. दुनिया का कोई भी तेज गेंदबाज इतनी दूर तक आज तक नहीं पहुंच सका. वह 600 और फिर 700 टेस्ट विकेट लेने वाले इतिहास के पहले तेज गेंदबाज बने. यह रिकॉर्ड टूटना लगभग असंभव है.
2 – एक मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट
जेम्स एंडरसन के नाम एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. यही वजह है कि उन्हें ‘होम ऑफ क्रिकेट’ लॉर्ड्स एंडरसन के नाम से जाना जाता है. लॉर्ड्स के मैदान पर उन्होंने 123 विकेट चटकाए हैं. कई गेंदबाज अपने पूरे टेस्ट करियर में भी इतने विकेट नहीं ले पाते, जितने उन्होंने सिर्फ एक मैदान पर ले लिए. यही वजह है कि इस रिकॉर्ड का टूटना मुश्किल है.
3 – टेस्ट में सबसे ज्यादा बार नॉटआउट
जेम्स एंडरसन के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा बार नॉटआउट रहने का रिकॉर्ड का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. एक तेज गेंदबाज और निचले क्रम के बल्लेबाज के लिए ये हैरान करने वाला रिकॉर्ड है. पूरे करियर में एंडरसन 114 बार नॉटआउट रहे. जिसका टूटना बेहद मुश्किल लगता है.
4 – इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए सभी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20I) में कुल 991 विकेट लिए, जो दुनिया में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए टेस्ट सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट हैं. टेस्ट में 704, ODI में 269,19 T20I में 18 विकेट लिए हैं.
एंडरसन ने 2024 में लिया था संन्यास
तेज गेंदबाज एंडरसन ने जुलाई 2024 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. वो आखिरी दफा लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ही उतरे थे. सामने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम थी. अपने करिर के आखिरी टेस्ट में उन्होंने कुल 4 विकेट लिए थे. साल 2003 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 21 साल तक खेला.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

