बिलासपुर। मस्तूरी में कांग्रेस नेता और जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर के ऑफिस के पास देर शाम हुई फायरिंग के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस के हाथ हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसमें देखा जा सकता है कि 4 हमलावरों ने नकाब पहनकर इस वारदात को अंजाम दिया है. फुटेज में हमलावर गोली चलाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं.


पुलिस के अनुसार, हमलावर जोंधरा चौक की तरफ से आए थे. हालांकि, सभी हमलावरों के चेहरे नकाब से ढंके हुए थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है.
राजनीतिक प्रतिद्वंदिता और पुरानी रंजिश समेत कई एंगल पर जांच
बता दें, इस गोलीकांड में भाजपा नेता के ससुर सहित दो लोगों को गोली लगी थी, जिनका गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद से ही पुलिस की टीम अलग-अलग एंगलों पर जांच कर रही है. पुलिस पुरानी रंजिश, राजनीतिक प्रतिद्वंदता, जमीन विवाद, अन्य व्यक्तिगत विवाद, इन सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है.
कई संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इन सभी संदिग्धों से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि जल्द से जल्द हमलावरों और वारदात के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाया जा सके.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों से मिली जानकारी के आधार पर हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल अभी भी तैनात है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जारी आक्रोश को शांत करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
देखें CCTV वीडियो:
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

