Mumbai NCB arrest Danish Chikna: मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात ड्रग तस्कर दानिश चिकना को गिरफ्तार किया है। दानिश चिकना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है। एनसीबी ने यह गिरफ़्तारी गोवा से की है। यह गिरफ्तारी एमडी ड्रग केस के सिलसिले में हुई है। इससे पहले दानिश चिकना को दिसंबर 2024 में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई में ड्रग ऑपरेशन के सिलसिले में उसे एनबीसी ने गिरफ्तार किया था।

गोवा से हुई दाऊद के गुर्गे की धरपकड़

लंबे समय से फरार चल रहे दाऊद इब्राहिम के इस करीबी गुर्गे को NCB मुंबई की टीम ने एक विशेष ऑपरेशन के तहत गोवा से गिरफ्तार किया है। दानिश चिकना लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था और जांच एजेंसियों को चकमा दे रहा था। इस बार वह गोवा में छिपा हुआ था, जहां NCB की टीम ने सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर उसे धर दबोचा। दानिश, जो दाऊद इब्राहिम के खास यूसुफ चिकना का बड़ा बेटा है, दाऊद के साथ अपने मजबूत संबंधों के कारण इस सिंडिकेट में एक मजबूत कड़ी माना जाता है। पुलिस अब उसे गोवा से मुंबई लेकर आएगी, जहां उससे पूरे ड्रग्स कारोबार के नेक्सस के बारे में गहन पूछताछ की जाएगी।

पहले भी ड्रग्स के सिलसिले में गिरफ्तार हो चुका है चिकना

मोस्ट-वांटेड क्रिमिनल दाऊद इब्राहिम के साथी दानिश मर्चेंट उर्फ ​​दानिश चिकना को मुंबई में ड्रग ऑपरेशन के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मर्चेंट किसी ड्रग रैकेट से जुड़ा है। NCB ने उस पर ड्रग से जुड़े दो मामलों में आरोप लगाया था। NCB ने मार्च 2021 में मुंबई में एक ड्रग लैब की जांच की थी। मर्चेंट, जिस पर ऑपरेशन में शामिल होने का आरोप था, राजस्थान भाग गया था। दाऊद इब्राहिम के साथियों चिंकू पठान और आरिफ भुजवाला से पूछताछ के बाद उसका नाम सामने आया था।

डोंगरी की ड्रग्स फैक्ट्री का मास्टरमाइंड

दानिश चिकना पर आरोप है कि वह मुंबई के डोंगरी इलाके में दाऊद के ड्रग्स सिंडिकेट का संचालन करता था। 2019 में NCB ने डोंगरी में दाऊद की एक गुप्त ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था, जहां करोड़ों रुपये की ड्रग्स बरामद हुई थी। यह फैक्ट्री एक साधारण सी सब्जी की दुकान की आड़ में चलाई जा रही थी। उसी समय, दानिश को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था। हालांकि, वह जल्द ही जेल से बाहर आ गया था और दोबारा अपने कारोबार को चलाने लगा। यह दिखाता है कि वह दाऊद के पूरे ड्रग कारोबार को किस तरह से मैनेज करता था।

पूरे देश में फैला है चिकना का नेटवर्क

कई बार गिरफ्तार होने के बावजूद, दानिश चिकना लगातार अपने अवैध ड्रग्स कारोबार को चला रहा था। उसका नेटवर्क केवल मुंबई तक ही सीमित नहीं था, बल्कि वह देशभर में ड्रग्स की सप्लाई चेन को नियंत्रित करता था। दानिश ही वह शख्स है जो दाऊद के ड्रग्स कारोबार के लिए ग्राउंडवर्क संभालता है। उसकी गिरफ्तारी से अब पुलिस को इस बात की पूरी उम्मीद है कि दाऊद के सिंडिकेट से जुड़े अन्य बड़े चेहरे और उनके संचालन के तरीकों का खुलासा होगा। जांच एजेंसियां अब इस बात पर ध्यान केंद्रित करेंगी कि उसका नेटवर्क कैसे काम करता था और इस कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m