Bihar Elections 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बुधवार को दरभंगा पहुंचे, जहां उन्होंने अलीनगर विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की। अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘सीता मैया की पवित्र भूमि को प्रणाम’ से करते हुए किया और मैथिली ठाकुर को ‘मिथिला की बेटी और मिथिला का सम्मान’ बताया।

मैथिली से बेटी ही जीतेगी- शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘महाठगबंधन’ (महागठबंधन) ने गड़बड़ प्रचार किया है, लेकिन जनता सच्चाई जानती है और यह विश्वास जताया कि इस बार अलीनगर से मिथिला की बेटी ही जीतेगी। उन्होंने NDA सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि, हमने मिथिला के सम्मान के लिए ढेर सारी चीजें की है। मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में रखा। मधुबनी पेंटिंग को जीआई टैग दिया। मखाना बोर्ड की स्थापना किया। यहां भव्य सीता माता का मंदिर बनने जा रहा है।

मैथिली के सम्मान में बहुत काम हुआ

अमित शाह ने कहा कि, साढ़े 500 साल से रामलला टेंट में थे, हमने अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनाने का काम किया।मैथिली भाषा में संविधान का अनुवाद किया गया, इसे आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया और मखाना बोर्ड की स्थापना की गई, जो मिथिला के लिए गर्व की बात है।

शाह ने आगे कहा कि, मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर मिथिला और बिहार की धरती का सम्मान करने का काम किया है। इसके साथ साथ स्वर कोकिला स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी को पद्म विभूषण देकर पूरे मिथिला की संस्कृति और कला का सम्मान किया है।

पाकिस्तान के घर में घुसकर की सफाई

इस दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी, लालू एंड कंपनी धारा 370 को 70 साल से बचा कर बैठी थी। पीएम मोदी ने धारा 370 को 5 अगस्त 2019 को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। एक जमाना था, जब आतंकवादी भारत की भूमि को लहूलुहान करके चले जाते थे… एक बार सर्जिकल स्ट्राइक की, दूसरी बार एयर स्ट्राइक की और तीसरी बार ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान के घर में घुस कर सफाई की।

ये भी पढ़ें- ‘…जैसा नाम वैसा काम’, रघुनाथपुर में सीएम योगी की हुंकार, राजद उम्मीदवार ओसामा पर जमकर साधा निशाना