सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। ट्रेजरी का सर्वर बीते 24 घंटे से डाउन होने से जहां विभाग में हडकंप मच गया. यहां किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से तमाम विभागों के बिल अटक गए हैं. आज कोष लेखा एवं पेंशन विभाग के संचालक महादेव कावरे कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने दो दिन में पूरा भुगतान करने का आदेश दिया है. दिवाली के सीजन में सर्वर के डाउन से न केवल अधिकारियों के बल्कि कर्मचारियों की भी चिंता बढ़ गई है.
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी रवि नेताम ने बताया कि डारेक्टर महादेव कावरे ने कलेक्ट्रेट के कोषालय कार्यालय का आज निरीक्षण किया है. उन्होंने दो दिन के अंदर पूरा भुगतान करने का आदेश दिया है. साथ ही बताया कि दोपहर से पहले 127 डिडियों को 26 करोड़ रू का भुगतान हो चुका है, और 365 डिडियों के लगभग 80 प्रतिशत बिल जमा हो गया है. फिलहाल काम तेजी से जारी है.
तो वहीं कर्मचारी संघ के नेता विजय झा ने बताया कि कुछ कर्मचारियों का भुगतान हो रहा लेकिन सर्वर पूरे तरीके से ठीक नहीं हुआ है, रूक-रूक चल रहा है, कल लल्लूराम डॉट कॉम के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों से अपील की गई थी. जिसके बाद आज डारेक्टर महादेव कावरे खुद यहां पहुंचे. निरीक्षण भी किए जानकारी भी लिए और दिशा निर्देश भी दिए हैं. हमारा उदेश्य है कि सभी कर्माचारियों को भुगतान हो, मौसम की खराबी के कारण अभी सर्वर ठीक नहीं हुआ है, ऐसे स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा के अनुरूप सातवें वेतनमान के एरियर और इस महीने का भुगतान होना था, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण बिल पेंडिंग है, जिसके कारण भुगतान नहीं हो पा रहा रहा है. सर्वर के अलावा ट्रेजरी में और कोई दूसरा विकल्प नहीं है जिससे बिल पास किया जा सके.