बहराइच. एक बड़ा हादसा हुआ है. कौड़ियाला नदी में ग्रामीणों से भरी नाव पलट गई. घटना में 22 लोग लापता हो गए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और सर्च टीम मौके पर पहुंचकर लापता लोगों की तलाश में जुट गए हैं. फिलहाल किसी का कुछ पता नहीं चल सका है.
इसे भी पढ़ें- सड़क पर मौत से सामनाः तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी ठोकर, 8 महिला खिलाड़ी समेत 9 घायल, 4 की हालत नाजुक
बता दें कि घटना कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र के कौड़ियाला नदी में उस वक्त घटी, जब रोजमर्रा की खरीदारी करके लौट रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों से भरी नाव पलट गई. घटना के वक्त नाव में 26 ग्रामीण सवार थे, जिनमें से 4 लोग तैरकर नदी से बाहर आ गए. वहीं 22 लोग लापता हो गए. घटना के बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- होटल, कमरा, कपल और… न्यूड भागी लड़की, 1 मंजिला इमारत से गिरी नीचे, फिर जो हुआ…
जानकारी मिलते ही पुलिस बचाव दल के पास मौके पर पहुंची और तलाश अभियान चलाया. फिलहाल अभी तक लापता लोगों में से किसी का कुछ पता नहीं चल सका है. तलाश जारी है. घटना में बचे लोगों की पहचान लक्ष्मी नारायण, रानी देवी, ज्योति और हरिमोहन के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

