Bangladesh national anthem played at Congress meeting: कांग्रेस की बैठक में बांग्लादेश का राष्ट्र गान बजने के मामला सामने आया है। असम के करीमगंज में कांग्रेस सेवा दल की बैठक में कांग्रेस नेता ने बांग्लादेश का राष्ट्रगान ‘अमर सोनार बांग्ला’ गया। श्रीभूमि कस्बे में हुई इस बैठक का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी तूफान खड़ा हो गया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर “ग्रेटर बांग्लादेश” एजेंडा चलाने और वोट बैंक राजनीति करने का आरोप लगाया है। वहीं CM हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि दो दिन पहले श्रीभूमि जिले की जिला कांग्रेस समिति ने भारत के राष्ट्रगान की जगह बांग्लादेश का राष्ट्रगान ‘अमर सोनार बांग्ला’ गाया। यह भारत के लोगों का खुला अपमान है। यह उसी नए दावे के अनुरूप है जो कुछ बांग्लादेशी नागरिक कर रहे हैं कि पूर्वोत्तर भारत भविष्य में बांग्लादेश का हिस्सा बन जाएगा। मैंने असम पुलिस को निर्देश दिया है कि श्रीभूमि जिला कांग्रेस समिति के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।

राज्य के मंत्री अशोक सिंघल ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस की कड़ी आलोचना की। उन्होंने लिखा-अब साफ हो गया है कि कांग्रेस ने दशकों तक असम में अवैध मियां घुसपैठ को क्यों बढ़ावा दिया – ताकि राज्य की जनसांख्यिकी बदलकर वोट बैंक राजनीति की जा सके। यही उनका ‘ग्रेटर बांग्लादेश’ एजेंडा है। बीजेपी की असम इकाई ने कांग्रेस को “बांग्लादेश-आसक्त” करार दिया. पार्टी ने पोस्ट में लिखा, “कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश ने एक नक्शा जारी किया था जिसमें पूरा पूर्वोत्तर अपना बताया गया था। अब कांग्रेस उसी देश का राष्ट्रगान असम में गा रही है। अगर अब भी कोई इस एजेंडे को नहीं देख पा रहा, तो वह या तो अंधा है या शामिल।

भारत के पूर्वोत्तर को मैप में शामिल करने का दावा

यह विवाद उस घटना से भी जुड़ा बताया जा रहा है जब बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने एक पाकिस्तानी जनरल को उपहार में ऐसी किताब दी थी जिसके कवर पर विवादित नक्शा था जिसमें असम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्से बांग्लादेश का हिस्सा दिखाए गए थे। सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कई यूजर्स ने इसे “देशद्रोह” करार दिया और मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस की आई प्रतिक्रिया

वहीं, कांग्रेस ने इस विवाद पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी बंगाली भाषा और संस्कृति का लगातार अपमान कर रही है। पार्टी नेता गौरव गोगोई ने कहा कि बीजेपी की आईटी सेल ने बार-बार बंगाली संस्कृति का मज़ाक उड़ाया है और अब वे रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत को नहीं समझ पा रहे। बंगाली भाषी लोग अब जान चुके हैं कि बीजेपी उन्हें सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल करती है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m