Donald Trump Meets Xi Jinping: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 6 साल बाद मुलाकात हुई है। ट्रम्प और जिनपिंग के बीच साउथ कोरिया के बुसान में 100 मिनट बातचीत हुई। बिजी शेड्यूल होने की वजह से दोनों नेताओं की मुलाकात बुसान एयरपोर्ट पर हुई। 2019 के बाद रिश्तों में आई तल्खी के बीच हुई यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हालांकि मुलाकात के संबंध में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

दोनों ही मुलाकात के दौरान एक- दूसरे का हाथ मिलाकर अभिवादन किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई, जो करीब 2 घंटे तक चली। यह बैठक साउथ कोरिया के बुसान में हो रही है। इससे पहले 2019 में जापान के ओसाका में दोनों के बीच मुलाकात हुई थी। हालांकि उसके बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्तों में तल्खी देखने को मिली थी. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बैठक में ट्रंप के जंग रोकने और शांति कोशिशों की तारीफ भी की है।

मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा कि हमारी मुलाकात बहुत कामयाब होगी। इसमें मुझे किसी तरह का कोई शक नहीं है। उन्होंने आगे कहा, शी (चीनी राष्ट्रपति) बहुत सख्त वार्ताकार हैं, ये अच्छी बात नहीं है. हालांकि हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या वह दक्षिण कोरिया के बुसान में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ ट्रेड डीन पर साइन करने की योजना बना रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “ऐसा हो सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- शी बहुत टफ नेगोशिएटर

बैठक से पहले ट्रम्प ने कहा था कि आज ही चीन के साथ ट्रेड डील साइन हो सकती है। मुलाकात के दौरान ट्रम्प-जिनपिंग ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। बैठक के दौरान ट्रम्प ने कहा कि उनकी मुलाकात बहुत कामयाब होगी, इसमें उन्हें कोई शक नहीं है। उन्होंने आगे कहा- शी (चीनी राष्ट्रपति) बहुत सख्त वार्ताकार हैं, ये अच्छी बात नहीं है। हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं।

दोनों तरफ से 7-7 लोग बैठक में शामिल हुए

अमेरिका की ओर से ट्रम्प अपने साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट, वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक , चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स और चीन में अमेरिकी राजदूत डेविड पर्ड्यू को लेकर पहुंचे थे। वहीं, चीन से शी के साथ चीफ ऑफ स्टाफ कै क्यू , विदेश मंत्री वांग यी, उप विदेश मंत्री मा झाओक्सू , उप प्रधानमंत्री हे लिफेंग, वाणिज्य मंत्री वांग वेंटाओ और राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के अध्यक्ष झेंग शांजी थे।

बैठक के दौरान चीनी शेयर बाजार 10 साल के हाई स्तर पर

जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात शुरू होते ही चीन के शेयर बाजारों में बड़ी तेजी देखने को मिली। चीन के मुख्य शेयर बाजार शंघाई कंपोजिट इंडेक्स ने शुरुआती गिरावट से उभरते हुए 0.2% बढ़कर 4,025.70 का आंकड़ा छू लिया। यह 2015 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है।

अमेरिकी-चीनी व्यापार तनाव कम होने की उम्मीदों ने बाजार को मजबूती दी। बैंक, बीमा और शराब कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े, हालांकि बाजार में सतर्कता बनी रही। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स भी 0.6% बढ़ा, बुधवार की छुट्टी के बाद ट्रेडिंग शुरू होने पर बढ़त दर्ज की। कुल मिलाकर, बातचीत की शुरुआत ने निवेशकों में थोड़ी उम्मीद जगाई है, लेकिन असली नतीजे का सभी को इंतजार है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m