अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई स्थित ओरियंट पेपर मिल के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। हादसा बुधवार देर शाम बुढ़ार-अनूपपुर मुख्य रेल मार्ग पर हुआ। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मालगाड़ी ओरियंट पेपर मिल की ओर जा रही थी। तभी ओपीएम फाटक के पास एक डिब्बे के दो पहिए अचानक पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने ट्रेन को समय पर नहीं रोका और फाटक पार करने के बाद जाकर गाड़ी को रोका, जिससे हादसे के दौरान कई मीटर तक ट्रैक को नुकसान पहुंचा। फिलहाल रेल यातायात कुछ घंटों के लिए प्रभावित रहा, जिसके बाद ट्रैक को अस्थायी रूप से चालू किया गया।

ये भी पढ़ें: प्लेटफॉर्म पर चमत्कार! यात्री को मौत के मुंह से बचा ले आया RPF जवान, देखें हैरान करने वाला Video

सूत्रों का कहना है कि घटना का कारण तकनीकी खराबी और चालक की लापरवाही दोनों ही माने जा रहे हैं। रेलवे सूत्रों ने पुष्टि की है कि घटना के समय फाटक बंद था, जिससे सड़क यातायात बाधित नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तकनीकी कर्मचारी और इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंच गई और सुधार कार्य शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट की शर्मनाक हरकत: इंजन से उतरकर ट्रैक पर किया पेशाब, Video वायरल

ट्रैक को ठीक करने और डिब्बों को दोबारा पटरी पर लाने का कार्य देर रात तक जारी रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना भारी मालगाड़ियां गुजरती हैं और कई बार ट्रैक में कंपन व ढीले जोड़ों की शिकायतें दी जा चुकी हैं, मगर विभाग की लापरवाही ने एक बार फिर सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H