लखनऊ। अग्निवीर योजना के विरोध के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र दे कर आग्रह किया। उन्होंने आग्रह किया है कि वर्ष 2022 में विपक्षी दलों की भ्रामक बातों में आकर आंदोलन में शामिल हुए निर्दोष युवाओं पर दर्ज लगभग 51 मुकदमे वापस लिए जाएं।

ये मुकदमे मथुरा, अलीगढ़, गोरखपुर, बस्ती, रायबरेली, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, आगरा, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी और गाजियाबाद सहित कई जिलों की विभिन्न कोतवालीयों में दर्ज किए गए थे।

समाज की मुख्यधारा से फिर से जुड़ पाएंगे।

विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि इन युवाओं ने राष्ट्र सेवा की भावना से प्रेरित होकर सेना में भर्ती का सपना देखा था, लेकिन विपक्ष के बहकावे में आकर वे अनजाने में विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा बन गए। उन्होंने कहा कि यदि इन युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाते हैं, तो वे अपने भविष्य को लेकर निश्चिंत होकर आगे बढ़ सकेंगे और समाज की मुख्यधारा से फिर से जुड़ पाएंगे।

READ MORE: स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि: सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- शिक्षा को संस्कार और आधुनिकता का संतुलित सेतु बनाया

प्रदेश सरकार हमेशा युवाओं के साथ खड़ी

इस अवसर पर अनूपशहर विधायक संजय शर्मा भी मौजूद रहे। विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हमेशा युवाओं के साथ खड़ी है।