एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. लेकिन अब दोनों ने अपनी राहें जूदा कर लिया है. दोनों का रिश्ता टूट गया है और कपल का तलाक होने वाला है. सोशल मीडिया पर इस कपल के तलाक को लेकर तरह-तरह के पोस्ट वायरल हो रहे हैं. वहीं, अब एक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए माही विज (Mahhi Vij) ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.

एक्ट्रेस के हवाले से किया गया कमेंट
बता दें कि जय भानुशाली (Jay Bhanushali) से तलाक की अफवाहों पर माही विज (Mahhi Vij) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. इंस्टाग्राम पर Thought Ful नाम के पेज से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें माही के हवाले से एक कमेंट लिखा गया- ‘आधिकारिक रूप से पांच मिनट पहले मेरा तलाक हुआ है. मुझे पता है कि कुछ लोग इस पर बधाई देंगे, लेकिन मेरे लिए ऐसे परिदृश्य मायने नहीं रखते. तलाक होना हमेशा दुखद ही होगा.’ इस पोस्ट पर माही विज ने कमेंट किया है.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

लीगल एक्शन लेंगी माही
वहीं, इस पोस्ट पर माही विज (Mahhi Vij) ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लोगों को हिदायत दी है. उन्होंने कमेंट लिखा- ‘झूठी बातें पोस्ट मत करिए. मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी’. इस कमेंट में एक्ट्रेस ने शायद तलाक को लेकर उनकी तरफ से की गई कथित टिप्पणी पर आपत्ति जताई है. फिलहाल माही के इस कमेंट से उनके फैंस ने राहत की सांस ली है कि शायद तलाक की बात झूठी हो सकती है.
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
साल 2011 में हुई थी शादी
बता दें कि माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने साल 2011 में शादी किया था. साल 2017 में इस कपल ने दो बच्चों- खुशी और राजवीर को गोद लिया था. अगस्त 2019 में कपल के घर बेटी तारा का जन्म हुआ. कथित तौर पर शादी के 14 साल बाद यह खूबसूरत जोड़ी अलग हो रही है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

