शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आगामी शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की है। मामले को लेकर उन्होंने राजयपाल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने शीतकालीन सत्र की अवधि को अपर्याप्त बताया है। सिंघार ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है।
सीमित समय में विपक्ष अपनी बात नहीं रख पाएगा
सिंघार ने लिखा- शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाए जाने के लिए मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की।मात्र चार बैठकों का यह शीतकालीन सत्र प्रदेश के महत्वपूर्ण जनमुद्दों पर चर्चा के लिए पर्याप्त नहीं है। इतने सीमित समय में न तो विपक्ष अपनी बात रख पाएगा, न ही जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों पर सरकार से जवाबदेही सुनिश्चित हो सकेगी।
जनता की आवाज गूंजनी चाहिए, न कि दबाया जाए
विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है, जहां प्रदेश की जनता की आवाज गूंजनी चाहिए, न कि उसे दबाया जाए। अतः मांग है कि शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाई जाए, ताकि पक्ष और विपक्ष दोनों के विधायक अपने क्षेत्रों की समस्याओं और जनता की तकलीफों को पूर्ण रूप से और प्रभावी ढंग से विधानसभा में रख सकें।.


Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

