Indian Cricket Team: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की एक बड़ी समस्या खत्म हो सकती है. एक खिलाड़ी आया है, जो नंबर 3 पर बढ़िया रन बना सकता है. उसने लगातार बढ़िया प्रदर्शन करके टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है. उसे चेतेश्वर पुजारा का असली रिप्लेसमेंट माना जा रहा है, इस नंबर पर पुजारा सफल बैटर रहे हैं, जिन्होंने खूब रन बनाए, लेकिन उनके जाने के बाद टीम इंडिया को यहां अब तक सही बैटर नहीं मिल पाया है.

दरअसल, हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने की तैयारी में है. 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. अब तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है, ऐसे में इस बार सेलेक्टर्स की नजरें एक ऐसे बल्लेबाज पर हो सकीत हैं, जो टीम की सबसे बड़ी चिंता यानी नंबर 3 की भरपाई कर सकता है.
टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा के बाहर होने के बाद भारत पिछले 2 साल से तीसरे नंबर पर परफेक्ट बैटर ढूंढ रहा है. इस नंबर पर पहले शुभमन गिल, फिर देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर और बाद में साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाजों को मौका मिला, लेकिन कोई भी लंबे समय तक इस स्थान को सुरक्षित नहीं कर पाया, लेकिन अब घरेलू क्रिकेट से एक ऐसा बल्लेबाज उभर कर सामने आया है, जिसने लगातार बड़े स्कोर बनाकर चयनकर्ताओं को उसके नाम पर विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है.
आखिर कौन है चेतेश्व पुजारा का सॉलिड रिप्लेसमेंट!
जिस खिलाड़ी को चेतेश्वर पुजारा का सॉलिड रिप्लेसमेंट माना जा रहा है वो कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान संभाल चुके हैं. रेड बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन और फॉर्म धमाकेदार है. पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन यही साबित कर रहा है कि वे नंबर-3 की चुनौती को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
घरेलू क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ की पिछली 5 पारियों के रन
बूची बाबू (हिमाचल के खिलाफ)-129 बॉल पर 133 रन
दलीप ट्रॉफी (सेंट्रल जोन के खिलाफ)- 206 बॉल पर 184 रन
रणजी, केरल के खिलाफ-151 बॉल पर 91 रन
रणजी ट्रॉफी 2025, केरल के खिलाफ- 81 बॉल पर नाबाद 55 रन
रणजी, चंडीगढ़ के खिलाफ- 163 बॉल पर 116 रन
टी20 और वनडे डेब्यू कर चुके हैं
ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछली 5 पारियों में कुल 3 शतक जमाए हैं. सबसे कम स्कोर वाली पारी 55 रन रही है वो भी नाबाद. इस साल के बुची बाबू टूर्नामेंट से लेकर रणजी ट्रॉफी 2025 तक वो कमाल के फॉर्म में दिखे हैं. यह प्रदर्शन दिखाता है कि ऋतुराज लंबी पारी खेलने में माहिर हैं, जो टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जरूरत है. अब देखना होगा कि उन्हें मौका मिलता है या नहीं.
क्यों हैं नंबर-3 के लिए बेस्ट चॉइस?
ऋतुराज नंबर 3 के लिए इसलिए फरफेक्ट माने जा रहे हैं, क्योंकि उनके पास लंबी पारी खेलने की जबरदस्त क्षमता है. उनकी तकनीक और नई गेंद के खिलाफ बढ़िया कंट्रोल है. इस खिलाड़ी ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ हमेशा ही बढ़िया किया है. वो पारी को बुनना जानते हैं और उसे लंबा करना भी. एक साल से उनका लगातार बढ़िया प्रदर्शन ये साबित करता है कि वो नंबर 3 के लिए परफेक्ट हैं.
क्या सेलेक्टर्स देंगे मौका?
ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया के लिए टी20 और वनडे डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन टेस्ट में अभी तक मौका नहीं मिला. 23 टी20 में उनके नाम एक शतक के दम पर कुल 633 रन हैं. वहीं 6 वनडे मैचों में 1 फिफ्टी जमाई है. अब टीम मैनेजमेंट और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की नजरें अब इस बात पर होंगी कि क्या ऋतुराज को साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका दिया जाए. अगर मौका मिला, तो यह उनके टेस्ट करियर का शुरुआत नहीं, बल्कि टीम इंडिया की लंबे समय से चल रही सबसे बड़ी जरूरत का समाधान भी हो सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

