रायपुर। रायपुर में एक नवंबर से होने वाले राज्योत्सव में पटवारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. 42 पटवारियों को पार्किंग व्यवस्था संभालने का जिम्मा दे दिया गया है. इधर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से पहले एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन के लिए अभी भी जूझना पड़ रहा है. दूसरी तरफ गिरदावरी में त्रुटि होने की भी लगातार शिकायतें आ रहीं हैं. ऐसे में किसानों की दिक्कतें बढ़ती जा रहीं हैं.
यह भी पढ़ें : ‘मोंथा’ का असर : फसल खराब होने की आशंका, 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी, ट्रेनों को किया गया रद्द…

गिरदावरी में अभी 40 फीसदी से ज्यादा त्रुटि सुधार का काम बाकी है. एग्री स्टेक में 31 अक्टूबर को आवेदन करने की अंतिम बताई जा रही है. आकड़ों की बात करें अब तक एग्री स्टेक पोर्टल में 1 लाख से ज्यादा किसान पंजीयन नहीं करा पाए हैं. इधर पंजीयन के लिए अब केवल 4 दिन का ही समय बाकी रह गया है. इसमें भी सरकारी छुट्टी और सर्वर की समस्या ने किसानों की समस्या बढ़ा दी है.
एग्री स्टेक पोर्टल में तकनीकी दिक्कतों और विकल्प नहीं होने से किसानों का पंजीयन नहीं हो सकेगा. आकड़ों के हिसाब से अभी गिरदावरी में त्रुटि सुधार का काम बाकी है. आवेदन के बाद मौके का निरीक्षण कर पटवारियों को त्रुटि सुधार का काम भी करना है. लेकिन इधर दो दिनों तक नया रायपुर में जिले के 42 पटवारियों की ड्यूटी पार्किंग में लगा दी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

