Elon Musk Starlink: अगर आप टेलीकॉम कंपनियों की स्लो इंटरनेट सर्विस से बोर हो चुके हैं तो अब फास्टेस्ट इंटरनेट की सर्विस के लिए तैयार हो जाइए। जी हां… एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक (सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस) आज से भारत में अपना डेमो शुरू कर रही है। इसके बाद जल्द ही भारत में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को मुंबई में अपने सैटेलाइट सर्विस की सिक्योरिटी का डेमो अधिकारियों को दिखाएगी।
बता दें कि कंपनी को जुलाई के अंत में भारत में अपनी सर्विस शुरू करने की मंजूरी मिली है। इस सर्विस के शुरू होने से दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट की सर्विस आसानी से पहुंच सकेगी।
ये ट्रायल स्टारलिंक की भारत में एंट्री की कोशिश में एक प्रमुख कदम होगा। इसके आधार पर ही कंपनी को भारत में अपनी सर्विस शुरू करने के लिए कुछ जरूरी क्लियरेंस मिलेंगे। कंपनी भारत में अपनी कमर्शियल सर्विस शुरू करने के लिए लंबे समय से काम कर रही है।

10 गेटवे तैयार करेगी कंपनी
सूत्रों के मुताबिक, दो दिन के इस इवेंट में स्टारलिंक सिक्योरिटी और टेक्निकल नॉर्म्स का डेमो ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट के आधार पर दिखाएगी। 31 जुलाई को स्टारलिंक को भारत में अपनी सैटेलाइट सर्विस शुरू करने के लिए जरूरी मंजूरी मिली थी। मुंबई में स्टारलिंक की पैरेंट कंपनी SpaceX ने तीन ग्राउंड स्टेशन सेट किए हैं, जो भारत में कंपनी के हब की तरह काम करेगा। इस हफ्ते आधिकारी ऑन-साइट जांच शुरू कर सकते हैं। स्टारलिंक ने मुंबई, चेन्नई और नोएडा में तीन गेटवे स्टेशन बनाने के लिए अप्रूवल मांगा था। सर्विस शुरू होने के बाद कंपनी की योजना 9 से 10 गेटवे तैयार करने की है।
स्टारलिंक के आने से क्या होगा?
Elon Musk की Starlink एक सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस है। इसकी मदद से दूर-दराज के इलाकों तक वायरलेस इंटरनेट पहुंचाया जा सकेगा। हालांकि, शुरुआती चरण में कंपनी का फोकस शहरी इलाके हैं, जहां लोगों को बिना किसी वायर के इंटरनेट एक्सेस मिलेगा। कुल मिलाकर स्टारलिंक का फायदा मुख्य रूप से ग्रामीण या ऐसे इलाकों में मिलेगा, जहां ट्रेडिशनल इंटरनेट सर्विसेस नहीं पहुंच सकती है। भारत में इसका सीधा मुकालबा जियो और एयरटेल से होगा, जो अफोर्डेबल प्राइस पर अपनी सर्विस ऑफर करते हैं।
जियो और एयरटेल भी सैटेलाइट इंटरनेट कैटेगरी में एंट्री करने की तैयारी में है। मगर उनके पास पहले से ही वायरलेस और वायर्ड इंटरनेट की सुविधा है, जो एक बड़ा एडवांटेज है। अगर स्टारलिंक अफोर्डेबल प्राइस पर अपनी सर्विस लॉन्च करती है, तो उसे इस सेक्टर में अपने एक्सपीरियंस का फायदा जरूर मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

