UP Teacher Recruitment:उत्तर प्रदेश में एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गयाहै। हाईकोर्ट से मामला निस्तारित होने के बाद प्रक्रिया फिर शुरू हो गई है। जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने 1262 सहायक अध्यापक, 255 प्रधानाध्यापक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे
बेसिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि जारी आदेश में कहा गया है कि एडेड जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 से चल (UP Teacher Recruitment) रही है। छह सितंबर 2022 में इसका संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक इस क्रम में उत्तीर्ण अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट में आवेदन करेंगे। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है।
READ MORE: बिहार में गरजे योगी, बोले- ‘अपराध की फैक्ट्री और विकास का बैरियर’ है राजद- कांग्रेस गठबंधन
भर्ती परीक्षा 2021 की प्रक्रिया चार साल से लंबित थी
बेसिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि तीन नवंबर से अधिकृत वेबसाइट पर आवेदन पत्र का प्रारूप, विस्तृत दिशा-निर्देश, समय सारिणी व अन्य विवरण (UP Teacher Recruitment) उपलब्ध रहेगा। दिए गए निर्देशों के मुताबिक ही अभ्यर्थी आवेदन करें। चार साल से भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने अब राहत की सांस ली है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

