SKM Egg Products Share: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार का दिन निवेशकों के लिए रोमांच से भरा साबित हो सकता है. एक ऐसी स्मॉलकैप कंपनी जिसने पिछले पांच सालों में 864% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया, उसने अब एक बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है. यह कंपनी है SKM Egg Products Export (India) Ltd., जो अंडे से बने उत्पादों का निर्यात करती है और अपने इनोवेटिव बिजनेस मॉडल के कारण निवेशकों की पहली पसंद बन चुकी है.
बुधवार को कंपनी के शेयर में 5% की जोरदार उछाल देखने को मिली और यह ₹386 प्रति शेयर पर बंद हुआ. बाजार के जानकारों का अनुमान है कि आज यानी गुरुवार को इस स्टॉक में और तेजी देखने को मिल सकती है, क्योंकि कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रभावित करने वाला बड़ा फैसला लिया है.
Also Read This: रेट कट के बाद सोने की छलांग! दिवाली के बाद फिर चमका बाजार, कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड

SKM Egg Products Share
क्या है कंपनी का ऐलान?
SKM Egg Products ने बुधवार को जानकारी दी कि वह स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने जा रही है. कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू अभी ₹10 है, जिसे घटाकर ₹5 किया जाएगा. इसका मतलब है कि निवेशकों को अब ज्यादा संख्या में शेयर मिलेंगे, जिससे बाजार में शेयर की लिक्विडिटी और रिटेल इन्वेस्टर्स की भागीदारी दोनों बढ़ेंगी.
हालांकि, कंपनी ने अभी तक स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही कंपनी इस तारीख का ऐलान करेगी.+
Also Read This: शेयर बाजार में अचानक भूचाल: सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का, आखिर कल की तेजी आज क्यों थमी?
निवेशकों का भरोसा क्यों बढ़ रहा है? (SKM Egg Products Share)
पिछले छह महीनों में इस कंपनी ने कमाल कर दिया है. जहां ज्यादातर मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियां दबाव में रही हैं, वहीं SKM Egg Products ने अपने निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना कर दिया है. कंपनी के निर्यात ऑर्डर बढ़े हैं, मार्जिन में सुधार हुआ है और अब स्टॉक स्प्लिट की घोषणा ने बाजार में उत्साह और बढ़ा दिया है.
विश्लेषकों का कहना है कि शेयर की कीमत घटने से नए निवेशकों के लिए एंट्री आसान हो जाएगी, जिससे स्टॉक में ट्रेडिंग वॉल्यूम और निवेशक रुचि दोनों बढ़ेंगी.
रिटर्न का पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
- पिछले 1 हफ्ते में शेयर ने करीब 9% का रिटर्न दिया है.
- 1 महीने में यह रिटर्न बढ़कर 27% तक पहुंच गया.
- 3 महीने की अवधि में शेयर 32% चढ़ा है.
- 1 साल में निवेशकों को मिला 61% का शानदार रिटर्न.
- और अगर नजर डालें पिछले 5 सालों पर, तो कंपनी ने 864% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
यह प्रदर्शन किसी बड़े ब्लूचिप स्टॉक से भी बेहतर माना जा रहा है.
Also Read This: टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत! CBDT ने बढ़ाई इनकम टैक्स रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट फाइलिंग की डेडलाइन, जानिए नई तारीख
मार्केट पोजिशन और फ्यूचर आउटलुक (SKM Egg Products Share)
करीब ₹1,018 करोड़ के मार्केट कैप वाली यह कंपनी अपने सेक्टर में अब नौवें स्थान पर है. कंपनी लगातार एक्सपोर्ट बेस्ड प्रोडक्शन बढ़ा रही है और नए विदेशी बाजारों में प्रवेश कर रही है. बढ़ती डिमांड, वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स और हाइटेक प्रोसेसिंग सिस्टम इसे आने वाले वर्षों में और ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं.
मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर कंपनी अपने ग्रोथ मोमेंटम को बनाए रखती है, तो यह स्टॉक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के पोर्टफोलियो में एक मजबूत दावेदार बन सकता है.
पांच साल में 864% का रिटर्न किसी सपने से कम नहीं. अब जब कंपनी स्टॉक स्प्लिट के जरिए छोटे निवेशकों को भी मौका दे रही है, तो गुरुवार को इस स्टॉक पर सबकी नजरें टिकी होंगी. सवाल बस इतना है, क्या यह मल्टीबैगर शेयर अब एक नया अध्याय लिखने जा रहा है, या फिर यह तेजी सिर्फ एक अस्थायी चमक है?
Also Read This: कोल इंडिया ने ई-ऑक्शन पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव, नहीं रहा थर्ड पार्टी सैंपलिंग का अनिवार्य प्रावधान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

