कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खराब सड़क को लेकर खूनी चेतावनी दी गई है। बीजेपी की महिला पार्षद ने नगर सरकार को अल्टीमेट दिया है। उन्होंने वीडियो जारी कर सुधार की मांग की है। भाजपा नेत्री ने यह भी कहा कि अगर 15 दिन के अंदर काम नहीं हुआ तो निगम मुख्यालय के सामने अपना खून बहाऊंगी।

ग्वालियर की बीजेपी महिला पार्षद अपर्णा पाटिल ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने बसंत विहार की खराब सड़क को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि 15 दिन में नगर सरकार ने सड़क सही नहीं की तो खून बहेगा।

ये भी पढ़ें: AIIMS के दारूबाज डॉक्टर: नशे में धुत होकर पुलिस को दी गालियां, कहा- 10 थाना अधिकारियों को जानता हूं, कार से मिली शराब की बोतलें

भाजपा पार्षद अपर्णा ने कहा कि खराब सड़कों की वजह से हादसे हो रहे है और इन हादसों में जनता का खून बह रहा है। उन्होंने कहा कि बसंत विहार के स्थानीय नागरिक 100 प्रतिशत टैक्स देते है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। तीन साल से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रही हूं, लेकिन कोई नहीं सुन रहा है।

ये भी पढ़ें: धार में बड़ा हादसा: पीथमपुर में गिरी क्रेन, पिकअप चकनाचूर, 2 लोगों के दबे होने की आशंका

उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र में लगातार हादसे हो रहे है। ऑटो और कई वाहन पलटते है। जनता परेशान हो रही है। जनता का खून बह रहा है, कब तक सहूंगी। बीजेपी पार्षद ने नगर सरकार को 15 दिन का अल्टीमेट दिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब सड़क को ठीक नहीं किया तो निगम मुख्यालय के सामने अपना खून बहाऊंगी। आपको बता दें कि ग्वालियर में कांग्रेस की नगर सरकार है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H