कुंदन कुमार, पटना। सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जंयती को भाजपा राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रही है। इस अवसर पर आज गुरुवार (30 अक्टूबर) को गृह मंत्री अमित शाह पटना में है और यही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरदार वल्लभभाई पटेल को लेकर अपनी विचारों को सामने रखा। शाह ने कहा कि, सरदार पटेल हमारे देश के लिये विचार धारा हैं। वारदोली सत्याग्रह पटेल साहब ने किया 562 रियासत को सरदार पटेल ने एक करने का काम किया। भारत का मानचित्र सरदार पटेल की देन है।
अमित शाह ने कहा कि, सरदार पटेल को भूलाने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्हे सम्मान मिलने में भी 41 साल लग गये। नरेन्द्र मोदी ने स्टेचू आफ लिबर्टी बनाने का काम किया, अब तक ढाई करोड़ लोगों ने स्टेचू आफ लिबर्टी का दीदार किया।
शाह ने आगे कहा, हम सभी जानते हैं कि सरदार वल्लभभाई पटेल का आजादी के बाद देश को एक करने में, आज के भारत के निर्माण में एक बड़ा योगदान है। कल सरदार पटेल की 150वीं जयंती है। गृह मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष से प्रत्येक 31 अक्टूबर को एक भव्य परेड आयोजित की जाएगी। परेड के दौरान, CAPF और राज्य पुलिस बल अपने कौशल, अनुशासन और वीरता का प्रदर्शन करेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

