लखनऊ. उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा अनुभाग-5 ने 10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों की तैनाती की है. सभी 10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के पद सृजित किए जाने की भी अनुमति दे दी गई है. जो उच्च शिक्षा संस्थानों की निगरानी करेंगे, उनका मूल्यांकन करेंगे और समन्वय देखेंगे. विशेष सचिव उच्च शिक्षा ने ये आदेश जारी किया है.

इसके अलावा शासन ने सभी मंडलों में सहायक लेखाधिकारी के 1 पद और कनिष्ठ सहायक के 1 पद सृजन करने की भी अनुमति दे दी है.