अभय मिश्रा, मऊगंज। जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के शिवराजपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के दो-दो बेटे रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए। पहला 14 साल पहले रात के अंधेरे में और दूसरा साल 2024 में दिनदहाड़े जंगल की ओर जाते हुए गायब हुआ था।

अब परिवार का दूसरा बेटा भी गायब

पहले मामले में पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी दर्ज कर ली, ना कोई जांच आगे बढ़ी, ना किसी को आरोपी ठहराया गया। अब उसी परिवार का दूसरा बेटा भी गायब। पुलिस पुराना राग अलाप रही कि जांच जारी है। एक ही परिवार के दो-दो बेटे कैसे गायब हो जाते हैं? क्या इस पूरे मामले में कोई संगठित रहस्य या दबा हुआ राज है? या फिर ये पुलिस की लापरवाही का जिंदा सबूत?

बड़ी खबरः मां नर्मदा एल्युमीनियम एक्सट्रूशन कंपनी में GST का छापा, कार्रवाई जारी

गुमशुदा बेटों की राह तक रहा

नईगढ़ी थाना के शिवराजपुर गांव में संगम केवट का परिवार आज भी अपने गुमशुदा बेटों की राह तक रहा है। पहला हादसा हुआ 22 दिसंबर 2012 को- जब रोशन लाल केवट रात 11 बजे संदीप पटेल और मुरारी लाल के साथ बाइक पर देखा गया था। संदीप ने कहा-उसने रोशन को उसके घर तक छोड़ दिया था, लेकिन उस रात के बाद से रोशन रहस्यमय तरीके से गायब है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर सिर्फ एक चप्पल बरामद की-जो पुलिया के पास मिली थी।

परिवार फिर से उसी दर्द से गुजर रहा

उसके बाद 14 साल गुजर गए, ना जांच आगे बढ़ी, ना कोई नतीजा निकला। थके-हारे परिवार ने एसपी, आईजी, कलेक्टर, यहां तक कि मानवाधिकार आयोग तक गुहार लगाई, पर न्याय आज तक नहीं मिला है। परिवार फिर से उसी दर्द से गुजर रहा है। सुनील केवट, 20 जून 2024 को जंगल की ओर गयाा और फिर कभी वापस नहीं लौटा। परिजनों को आज भी वापस लौटने की उम्मीद की है।

संगम केवट (पीड़ित का भाई)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H