Khawaja Asif Threat Taliban: एक बार फिर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की तालिबान को धमकी दी है। अफगानिस्तान से शांति वार्ता विफल होने पर भड़के ख्वाजा आसिफ ने तालिबान को चेतावनी देते हुए कहा कि तालिबान को मिटा देंगे…गुफाओं में वापस धकेल देंगे। पाकिस्तान को तालिबान शासन को पूरी तरह से मिटाने और उन्हें छिपने के लिए गुफाओं में वापस धकेलने के लिए अपने पूरे हथियार भंडार का एक अंश भी इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है। इस्लामाबाद भविष्य के किसी भी आतंकवादी कृत्य पर पूरी शक्ति के साथ जवाब देगा।
इस्तांबुल में चार दिनों तक चली शांति वार्ता के असफल होने के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भड़कते हुए अफगान तालिबान को चेतावनी दी। उन्होंने 2001 की टोरा बोरा घटना का जिक्र करते हुए तालिबान शासन को पूरी तरह मिटाने और उन्हें गुफाओं में वापस धकेलने की धमकी दी।
भड़के मंत्री ने तोरा बोरा जैसी घटना को दोहराने की धमकी देते हुए कहा कि अगर वे चाहें तो ‘तोरा बोरा’ में उनकी हार के दृश्य दोहराए जाएंगे। ख्वाजा आसिफ ने एक्स (X) पर एक पोस्ट में कहा कि, ‘जहां तक साम्राज्यों के कब्रिस्तान के बखान का सवाल है, पाकिस्तान किसी साम्राज्य होने का दावा नहीं करता, लेकिन अफगानिस्तान निश्चित रूप से कब्रिस्तान है, अपने ही लोगों के लिए। उन्होंने तालिबान शासकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि बातचीत भाईचारा वाले देशों की अपील पर शांति का एक मौका देने के लिए की गई थी।
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस्लामाबाद भविष्य के किसी भी आतंकवादी कृत्य पर पूरी शक्ति के साथ जवाब देगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को तालिबान शासन को पूरी तरह से मिटाने और उन्हें छिपने के लिए गुफाओं में वापस धकेलने के लिए अपने पूरे हथियार भंडार का एक अंश भी इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।
बुरा होगा अंजाम
रक्षा मंत्री ने तालिबान पर जानबूझकर अफगानिस्तान को अस्थिर करने का आरोप लगाया, ताकि वे अपनी युद्ध अर्थव्यवस्था को बनाए रख सकें। उन्होंने कहा कि तालिबान सरकार के अंदर कुछ ‘जंगबाज’ उनके संकल्प और साहस को शायद गलत समझ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि, ‘पाकिस्तान के अंदर कोई भी आतंकवादी हमला या कोई भी आत्मघाती बमबारी आपको ऐसे दुस्साहस का कड़वा स्वाद चखाएगी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

