Best Bar in India: ये हैं भारत के टॉप बार, जहां आप कर सकते हैं लाइफ इंज्वाय…

पार्टी लवर्स के लिए बार किसी जन्नत से कम जगह नहीं होती है.

चलिए आपको बताते हैं कि भारत में टॉप 10 बार कहां-कहां हैं, जहां आप लाइफ इंज्वाय कर सकते हैं.

मुंबई का AER फोर सीजन्स होटल की छत पर बना है और यहां से अरब सागर का नजारा देखते हुए शानदार कॉकटेल्स का मजा लिया जा सकता है.

कोलकाता का AMPM 2023 में खुला था और दिन में यह कैफे जबकि रात में हाई एनर्जी बार बन जाता है.

मुंबई का Americano काला घोड़ा में स्थित है और अपने न्यूयॉर्क स्टाइल इंटीरियर और Smoky Paloma जैसे ड्रिंक्स के लिए पॉपुलर है.

Bandra Born मुंबई के पुराने बैंड्रा की याद दिलाता है.

गोवा का Bar Cold Drinks असगांव की गली में छुपा हुआ है. छोटा सा यह बार लोकल फ्लेवर और जापानी स्टाइल कॉकटेल्स के लिए जाना जाता है.

हैदराबाद के जुबली हिल्स में Bar Kin-Rü अपने मॉडर्न इंटीरियर और एशियन फ्लेवर वाले कॉकटेल्स के लिए मशहूर है.

गोवा का Bar Outrigger डोना पाउला में बना रम थीम बार है. समुद्र किनारे बने इस बार का Outrigger Cocktail पार्टी लवर्स की पहली पसंद है.