रायपुर। दीपावली पर छत्तीसगढ़ के कुम्हारों के मिट्टी के दीए के इस्तेमाल को लेकर 5 साल पहले शुरू की गई मुहिम अब रंग दिखा रही है. प्रदेश भर में अलग-अलग संगठन मिट्टी के दीए के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं. गैलेक्टिक सिंक्रोनाइजर की ओर से एक लाख दीए का निशुल्क वितरण किया.

कार्यक्रम संयोजक डॉ. सत्येंद्र पांडे और सैयद अकील ने बताया कि तेलीबांधा तालाब के किनारे हर वर्ग के लोग दीया लेने पहुंचे. लायंस क्लब रायपुर मेंस ग्रेटर के सय्यद सकील ने बताया कि यह कार्यक्रम स्थानीय कुम्हारों के रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधियों, पुलिस और युवाओं के सहयोग से मिट्टी के दीए का निशुल्क वितरण किया गया.

कूटुंब न्यायालय के न्यायाधीश अगर लाल जोशी, सुशील आनंद शुक्ला, प्रितेश गांधी, गुलजेब अहमद, प्रियंका बिस्सा, अनुराग अग्रवाल, उमेश घोरमोड़े, अमरजीत छाबड़ा, आकाश तिवारी, विशाल शुक्ला, विपिन अग्रवाल, कुतुब कपासी, हर्षिता, विनोद पाहवा, किशोर महानंद सहित अन्य मौजूद थे.