बॉलीवुड फिल्मों और टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) को ‘अनुपमा’ टीवी शो से काफी पहचान मिली है. दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू होने के कारण वो अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में काम करने के अपने बुरे अनुभव का खुलासा किया है.

मदालसा ने क्यों छोड़ी साउथ इंडस्ट्री?

बता दें कि मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- ‘एक अनुभव भी सुखद नहीं थे मेरे वहां पर. फिर मुझे लगा कि मैं नहीं कर पाऊंगी और वह रास्ता मैं नहीं अपना पाऊंगी. कास्टिंग काउच और वो सब. मुझे लगता है कि यह हर जगह है. मुझे साउथ में थोड़ी निराशा हुई थी. कोई अनुभव नहीं है, लेकिन एक बातचीत ने मुझे असहज कर दिया था. मुझे याद नहीं है, मैं 17 साल की थी, कुछ साल हो गए हैं. लेकिन, मुझे याद है कि मुझे असहज महसूस हुआ और मैं बस बाहर चली गई, और मैंने खुद से कहा, चलो अब बॉम्बे वापस चलते हैं.’

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

अपने फैसलों पर जीती हैं मदालसा

जीवन के लक्ष्यों के बारे में बात करते हुए मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने कहा- ‘हर इंसान का एक लक्ष्य होता है, जिससे वो कहीं पहुंचने का सपना देखता है. मेरा लक्ष्य महत्वाकांक्षा है, सब कुछ है, मगर वो उतना ज्यादा नहीं है कि मैं उसको खुद पे हावी होने दूं. मुझे क्या चाहिए, क्या नहीं चाहिए और किस कीमत पर चाहिए. मेरे फैसले उसी के आधार पर हैं.’

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

बता दें कि मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने साल 2009 में तेलुगु फिल्म ‘फिटिंग मास्टर’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई साउथ फिल्में किया. फिर एक्ट्रेस ने ‘अनुपमा’ सीरियल में काम करके खूब सुर्खियां बटोरीं. हालांकि अब उन्होंने अनुपमा सीरियल छोड़ दिया है. हाल ही में उन्हें ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म में देखा गया था.