कुंदन कुमार, पटना। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज गुरुवार (30 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, बिहार में बदलाव की जरूरत है। बदलाव हमेशा अच्छे के लिए होता है।
सरकार बनने पर लागू होगी ओल्ड पेंशन स्कीम
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आगे कहा कि, हमने हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू किया। बिहार की सरकार ने ₹10000 रुपए महिलाओं के खातों में चुनाव के समय डाल दिया। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की सोच रही है जो कहा है उसे करना है इस दृष्टिकोण से सरकार बनने के तुरंत बाद बिहार में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी जाएगी।
सुक्खू ने बताई हिमाचल सरकार की उपलब्धियां
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, राज्य सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि एक एकड़ जमीन पर 1 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए 4% ब्याज दर पर ऋण और सब्सिडी योजना शुरू की गई है। इसके तहत पर्यावरण के अनुकूल परियोजनाओं को बढ़ावा देते हुए युवाओं को 10 लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही, रोजगार युवा साथी योजना के अंतर्गत युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ा जा रहा है। सुक्खू ने कहा कि 20 लाख की गाड़ी पर सरकार 10 लाख रुपये की सहायता दे रही है, जबकि लाभार्थी को केवल 10% मार्जिनल मनी जमा करनी होगी। इस योजना से युवाओं को हर महीने लगभग 65 हजार रुपये की आय सुनिश्चित होगी।
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील
बिहार की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए सुक्खू ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं, लेकिन राज्य की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अब बिहार में बदलाव की जरूरत है, और यह बदलाव कोई बाहरी नहीं, बल्कि प्रदेश की जनता ही ला सकती है। सुक्खू ने लोगों से अपील की कि वे महागठबंधन को वोट दें और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएं, ताकि बिहार में नई सोच और नई ऊर्जा के साथ विकास की राह खोली जा सके।
ये भी पढ़ें- ’14 नवंबर को साफ हो जाएगा महागठबंधन’, लखीसराय में अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा- राहुल ने किया छठी मैया का अपमान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

