जम्मू कश्मीर विधानसभा के अंदर गुरुवार (30 अक्टूबर) की सुबह ही जोरदार हंगामा हो गया. दरअसल, बीजेपी की ओर से लगातार सदन में बाढ़ राहत पर चर्चा की मांग की जा रही थी, लेकिन स्पीकर ने इनकार कर दिया. इस बार से नाराज बीजेपी के विधायक वेल में पहुंच गए और हंगामा बढ़ता चला गया. सदन में धक्का-मुक्की होने लगी और सुरक्षाकर्मियों को मौके पर स्थिति संभालने आना पड़ा.
जम्मू कश्मीर में कुछ समय पहले बड़ी त्रासदी आ गई थी. बाढ़ से केंद्र शासित प्रदेश को बहुत नुकसान हुआ था. इसी को लेकर बीजेपी विधायक ने इच्छा जताई थी कि विधानसभा में बाढ़ राहत को लेकर चर्चा हो, लेकिन स्पीकर ने ऐसी चर्चा से मना कर दिया. इसके बाद बीजेपी विधायक विरोध दर्ज कराने के लिए अपनी कुर्सी छोड़ नीचे आ गए. जब विधायक वेल में आने लगे, तो बीजेपी और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के विधायकों में नोकझोंक शुरू हो गई और फिर मार्शल को बचाव में आना पड़ा. उन्हें विधायकों को सदन से बाहर निकालना पड़ा. इसका वीडियो भी सामने आया है.
BJP विधायक ने लगाया धार्मिक आधार पर भेदभाव का आरोप
इसी तरह बुधवार को उस समय थोड़ी देर के लिए हंगामा हुआ जब बीजेपी विधायक शगुन परिहार ने आरोप लगाया कि उनके किश्तवाड़ निर्वाचन क्षेत्र में ‘राष्ट्रवादी हिंदू लोगों’ को सांप्रदायिक आधार पर विकास कार्यों में नजरअंदाज किया जा रहा है.
सत्र के दौरान बोलते हुए शगुन परिहार ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी उनके किश्तवाड़ निर्वाचन क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है और छतरू को उली से जोड़ने वाली एक सड़क परियोजना इसलिए अधूरी छोड़ दी गई है क्योंकि यह मुख्य रूप से हिंदू गांव की ओर जाती है.
बयान वापस लेने का किया मांग
विधायक शगुन परिहार ने कहा, ”हमारे किश्तवाड़ में, हम राष्ट्रवादी हिंदू लोग हैं और नजरअंदाज. कोई काम नहीं किया जा रहा है सिर्फ इसलिए क्योंकि यह एक हिंदू गांव है, और जो राष्ट्रवादी हैं.” उनकी टिप्पणियों पर कई सदस्यों ने प्रतिक्रिया दी, जिससे सदन के स्पीकर को हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन हंगामे के बीच उनकी टिप्पणियों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस विधायकों ने भी कड़ी आपत्ति जताई और उनसे अपना बयान वापस लेने की मांग की.
‘किश्तवाड़ में सभी धर्मों के लोग हैं राष्ट्रवादी’
कृषि एवं बागवानी मंत्री जाविद अहमद डार ने उनसे कहा, “ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें. यह सरकार धार्मिक आधार पर भेदभाव नहीं करती.” जबकि उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने भी उनकी टिप्पणी का खंडन करते हुए कहा, “किश्तवाड़ में सभी धर्मों के लोग राष्ट्रवादी हैं. कोई भेदभाव नहीं है.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

