यत्नेश सेन, देपालपुर। इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा का कड़ा रूख देखने को मिला। देपालपुर तहसील में समय पर हितग्राही को लाभ नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई है। देपालपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन के बाबू को निलंबित कर दिया गया है।

जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने फरियादी बन अपनी समस्या रखते हुए बताया कि उनकी माता जी के निधन के बाद श्रमिक सहायता योजना की राशि अब तक उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। इस पर अधिकारियों ने तत्काल मामले की जानकारी ली और जांच शुरू की। जांच के चलते यह सामने आया कि संबंधित प्रकरण में अनावश्यक रूप से अत्यधिक विलंब किया गया था। जिसके चलते देपालपुर तहसील के वाचक ने इस पूरे प्रकरण को बिना किसी ठोस कारण के अपने पास लंबे समय तक रोके रखा।

ये भी पढ़ें: स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को मिल सकती है सौगातः 3% डीए, 4 महीने का एरियर की हो सकती है घोषणा

इसके कारण पात्र हितग्राही को समय पर राशि का लाभ नहीं मिल सका। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित कर्मचारी को निलंबित कर दिया और सभी रिपोर्टों को तत्काल पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें: खराब सड़क को लेकर ‘खूनी’ चेतावनी: BJP महिला पार्षद का अल्टीमेटम, VIDEO जारी कर कहा- 15 दिन में ठीक नहीं किया तो…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H