Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट अपनी टीम को मजबूत करना चाहता है. वो घरेलू क्रिकेट से नया टैलेंट लाना चाहता है. इसके लिए उसने सेंट्रल कॉन्टैक्ट में बड़ा बदलाव किया है.
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट अब अपनी टीम को और मज़बूत बनाना चाहता है। बोर्ड का मकसद है कि घरेलू क्रिकेट से ज्यादा नए खिलाड़ी तैयार हों, ताकि आने वाले समय में राष्ट्रीय टीम के लिए टैलेंट की कमी न रहे. इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घरेलू खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बड़ा बदलाव किया है.
पीसीबी ने 30 अक्टूबर को घोषणा की कि नए घरेलू सीजन 2025-26 में कुल 157 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा. पिछली बार यह संख्या 131 थी, यानी इस बार 26 खिलाड़ी ज्यादा चुने गए हैं. इससे साफ है कि बोर्ड घरेलू क्रिकेट को मजबूत करना चाहता है और ज्यादा खिलाड़ियों को मौके देगा.
घरेलू सीजन के कॉन्ट्रैक्ट में नई कैटेगरी शुरू
PCB ने इस बार एक नया सिस्टम लागू किया है. अब खिलाड़ियों को चार कैटेगरी A, B, C और D में रखा गया है. बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, इन्हें पिछले सीजन में किए गए प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है.
कैटेगरी A- 30 खिलाड़ी
कैटेगरी B- 55 खिलाड़ी
कैटेगरी C- 51 खिलाड़ी
कैटेगरी D- 21 खिलाड़ी
दरअसल, पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट लंबे समय से कमजोर माना जाता रहा है. कई प्रतियोगिताएं नुकसान में चलती हैं, इसलिए PCB उन्हें सब्सिडी देता है, जबकि डिपार्टमेंटल टीमों से बड़ी फीस ली जाती है. अब बोर्ड चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी घरेलू मैच खेलें, ताकि प्रतियोगिता बढ़े और टीम को नया टैलेंट मिले.
कितना पैसा मिलेगा खिलाड़ियों को?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024–25 सीजन में जो भी खिलाड़ी कैटेगरी A में थे उन्हें 5,50,000 (पाकिस्तानी रुपये) का वेतन दिया गया था, कैटेगरी B के खिलाड़ियों के लिए 4,00,000, कैटेगरी C के लिए 2,50,000 (पाकिस्तानी रुपये) महीने का वेतन दिया गया था. इसके अलावा खिलाड़ियों को मैच फीस भी दिए जाने का प्रावधान है. चार दिन के फर्स्ट-क्लास मैच के लिए 200,000 पाकिस्तानी रुपये से लेकर लिस्ट A और T20 मैचों के लिए 125,000 पाकिस्तानी रुपये और 100,000 (पाकिस्तानी रुपये) तक होती थी. अभी ये डिटेल सामने नहीं आई है कि फीस में कोई इजाफा हुआ है या नहीं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

