देहरादून. बंद सड़कों के कारण सेब, आलू और कई फसलें सड़ गई. जिसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर करारा हमला बोला है. करन माहरा ने कहा, यह सरकार की नाकामी की जीती-जागती तस्वीर है. उत्तरकाशी के बागवानों की मेहनत सड़कों पर सड़ रही है और सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है.

इसे भी पढ़ें- नहीं रहा नीतीश कटारा हत्याकांड का गुनहगार, सड़क हादसे में सुखदेव पहलवान की मौत, 20 साल बाद जेल से हुआ था रिहा

आगे करन माहरा ने कहा, बंद सड़कों के कारण सेब, आलू, राजमा और चौलाई जैसी फसलें खेतों में ही बर्बाद हो गईं. किसानों की सालभर की मेहनत, उम्मीद और पसीना सब मिट्टी में मिल गया, लेकिन सरकार सिर्फ़ बयानबाज़ी में व्यस्त है. जब पहाड़ की सड़कों पर विकास रेंगता है, तो पहाड़ी किसान का जीवन रुक जाता है.

इसे भी पढ़ें- भाई बना दरिंदा: 5 लाख के लिए कर दी बहन की हत्या, ऐसे खुली आरोपी की पोल

करन माहरा ये भी कहा कि ये वही किसान हैं जो हर मौसम में अपनी मिट्टी से देश की थाली सजाते हैं, मगर जब उनकी फसल बर्बाद होती है तो सरकार के पास सिर्फ़ “रिपोर्ट तैयार कराने” का दिखावा बचता है. क्या उत्तराखंड के किसान सिर्फ़ चुनावों में याद किए जाने के लिए हैं?