कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां बाल विवाह की काली सच्चाई ने एक बार फिर समाज को झकझोर दिया है। मात्र 13 साल की उम्र में एक नाबालिग लड़की की जबरन शादी कर दी गई, और 15 साल की उम्र में ही उसे बच्चे को जन्म देना पड़ा। मेडिकल कॉलेज में इस घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।  

READ MORE: माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बड़ा हादसाः तीसरी मंजिल से गिरा छात्र, पुलिस आत्महत्या और साजिश एंगल से जांच में जुटी

जानकारी के मुताबिक यह मामला जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र का है। जुलाई 2023 में नाबालिग लड़की के माता-पिता, नानी और मामा ने मिलीभगत से उसे कटंगी के एक युवक से शादी करा दी। शादी के बाद लड़की ससुराल चली गई, जहां 15 साल की कम उम्र में वह गर्भवती हो गई। हाल ही में मेडिकल कॉलेज में बच्चे को जन्म देने के दौरान डॉक्टरों को शक हुआ। आधार कार्ड और मेडिकल रिपोर्ट से लड़की की उम्र 15 साल ही निकली। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना कटंगी थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और नाबालिग का बयान दर्ज किया। खुलासे के बाद लड़की के माता-पिता, पति, नानी, सास और एक अन्य आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। 

READ MORE: पत्नी बनाने की कसम खाकर लूट ली इज्जत: युवती का अपहरण कर ले गया जयपुर, दो दिन तक बंधक बनाकर किया शारीरिक शोषण

कटंगी थाना पुलिस ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम और POCSO एक्ट (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के तहत FIR दर्ज की है। आरोपी परिवार के सदस्यों को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। यह मामला न सिर्फ बाल विवाह की समस्या को उजागर करता है, बल्कि समाज में लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल भी खड़े करता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H