तेलंगाना सरकार में पहले मुस्लिम मंत्री की एंट्री होने जा रही है। पूर्व क्रिकेटर मो. मोहम्मद अजरुद्दीन अब तेलंगाना सरकार में शामिल होंगे। फिलहाल अजरुद्दीन विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) भी हैं। 31 अक्टूबर को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस दौरान अजरुद्दीन मंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इस सीट पर मुस्लिम मतदाता 30% हैं। सूत्रों के मुताबिक असरुद्दीन की कैबिनेट में एंट्री से कांग्रेस को बड़ा फायदा मिलने वाला है और इससे पहले मोहम्मद अजरुद्दीन 2023 में इसी जुबली हिल्स सीट से चुनाव हार चुके हैं।

बता दें कि, तेलंगाना की कांग्रेस सरकार में अभी एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं है। इस वजह से मुस्लिम समुदाय को कैबिनेट में प्रतिनिधित्व न देने का आरोप लग रहा था। अब अजहरुद्दीन के मंत्री बनने से यह कमी पूरी हो जाएगी। उनके शामिल होने के बाद रेवंत रेड्डी की कैबिनेट में कुल 16 मंत्री हो जाएंगे, जबकि राज्य में अधिकतम 18 मंत्री हो सकते हैं।

2023 चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला था कांग्रेस को

तेलंगाना में 2023 में हुए विधानसभा चुनावों में राज्य की 119 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 64 सीटें जीती थी, जबकि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) को 39 सीटें मिली थी। वहीं, भाजपा को 8, AIMIM को 7 और एक सीट CPI के खाते में गई थी।

पूर्व क्रिकेटर 2009 में मुरादाबाद से सांसद बने थे

अजहरुद्दीन ने 2009 में मुरादाबाद से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था। बाद में उन्होंने 2014 में राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। 2018 में उन्हें तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।

भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेल चुके

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 99 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। वे 100वां टेस्ट खेलते कि उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लग गए। फिर 2000 में BCCI ने जांच के बाद अजहर को लाइफ टाइम के लिए बैन कर दिया था, हालांकि, 2012 में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने बैन को हटा दिया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m