दिल्ली में प्रदूषण और यमुना सफाई को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा सरकार के बीच एक बार फिर राजनीतिक टकराव तेज हो गया है। AAP नेता सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने X पर एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि ओखला सीवेज टेस्टिंग लेबोरेटरी की बदहाली सरकार की लापरवाही को दिखाती है। वीडियो में कथित तौर पर लैब के अंदर कुत्ते घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि वहीं पर यमुना नदी में गिरने वाले सीवेज के सैंपल की जांच की जाती है। भारद्वाज ने इसे लेकर लिखा“दिल्ली की पानी जांच लैब में कुत्ते घूम रहे हैं… फिर सरकार कहती है कि यमुना साफ है!”
2022 में AAP ने किया था अपग्रेड
दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे लिखा कि यह ओखला सीवेज टेस्टिंग लेबोरेटरी, जो अब बदहाली में दिखाई दे रही है, दरअसल AAP सरकार द्वारा वर्ष 2022 में आधुनिक तकनीक से अपग्रेड की गई थी। उन्होंने दावा किया कि उस समय यह लैब NABL और ISO दोनों से प्रमाणित थी और देश में PHED विभागों के बीच सीवेज टेस्टिंग के लिए NABL सर्टिफिकेशन पाने वाली पहली लैब थी। भारद्वाज के अनुसार, लैब में ग्रीन केमिस्ट्री आधारित टेस्टिंग को प्राथमिकता दी गई थी, जिससे प्रदूषण स्तर की वैज्ञानिक और सटीक निगरानी संभव होती थी। भारद्वाज का आरोप है कि वर्तमान में दिल्ली की भाजपा सरकार के तहत इस लैब का रखरखाव उपेक्षित है, जिसके चलते यह व्यवस्था और मानक प्रभावित हो रहे हैं।
लैब ने खो दिया अपना स्टेटस
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की मौजूदा राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ओखला सीवेज टेस्टिंग लेबोरेटरी ने अब NABL और ISO दोनों की मान्यता खो दी है। उन्होंने दावा किया कि लैब की स्थिति इतनी खराब है कि लैब परिसर में खुलेआम कुत्ते घूमते दिखाई दे रहे हैं, जबकि लैब इंचार्ज मोबाइल फोन में व्यस्त दिखता है। भारद्वाज के अनुसार, यह वही प्रयोगशाला है जहाँ से यमुना, दिल्ली के नालों और अधिकांश एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स) के पानी की गुणवत्ता की जांच की जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रयोगशाला की बदहाल स्थिति सीधे तौर पर दिल्ली में जल और प्रदूषण निगरानी व्यवस्था को प्रभावित कर रही है।
शेयर किए गए वीडियो में क्या?
जारी किए गए वीडियो में एक लैब दिखाई देती है, जहाँ विभिन्न परीक्षण उपकरण और मशीनें रखी हुई दिखती हैं। वीडियो के एक दृश्य में एक बेंच के नीचे एक कुत्ता लेटा हुआ नजर आता है, जबकि कार्यालय के अंदर एक महिला कर्मचारी मोबाइल फोन पर बातचीत करती हुई दिखाई देती है। हालांकि, वीडियो में लैब के उपकरणों या संचालन से जुड़ी किसी तकनीकी खामी को स्पष्ट रूप से नहीं दिखाया गया है।
इससे पहले भी कई आरोप लगाए
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इससे पहले भी दिल्ली सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दिवाली की रात प्रदूषण स्तर मापने वाले उपकरण बंद कराए गए, जिससे AQI से जुड़े आंकड़ों में हेरफेर हुआ। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि कृत्रिम बारिश को लेकर सरकार ने केवल “दिखावा” किया और छठ पूजा के समय यमुना को साफ करने में विफल रही। भारद्वाज का दावा है कि नदी की सफाई के बजाय नकली यमुना घाटों का निर्माण कर जनता को गुमराह किया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

