स्पोर्ट्स डेस्क- बांग्लादेश के क्रिकेटर अभी हाल ही में अपनी कई मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे जिसके बाद नवंबर से शुरू हो रहे बांग्लादेश के भारत दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे थे, क्योंकि अभी हाल ही में बांग्लादेश को भारत में टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है।

लेकिन अब अच्छी खबर ये है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और वहां के क्रिकटरों के बीच सुलह हो गई है, और वो हड़ताल से वापसी करने को तैयार है जिसके चलते अब बांग्लादेश के भारत दौरे पर से संकट के बादल छंट गए हैं।

दरअसल बांग्लादेश के क्रिकेटर वेतन और अपने कई और दूसरे मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे, लेकिन अब जब बोर्ड के साथ सुलह हो गया है तो बांग्लादेशी क्रिकेटर मैदान में वापसी को तैयार हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले बांग्लादेश के क्रिकेटर अपनी कई मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे, जिसके बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वनडे कप्तान मशरफे मुर्जता को देश के क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेटरों के बीच जारी इस विवाद को निपटाने के लिए मध्यस्थता करने के लिए नियुक्त किया था जिसके बाद मामला सुलझा।

एक मीटिंग के बाद बीसीबी ने खिलाड़ियों की ज्यादातर मांगों को मानने के लिए स्वीकार कर लिया है।