पटना। प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव प्रचार-प्रसार के बीच NSUI की बिहार इकाई ने रणनीतिक रूप से 58 विधानसभा सीटों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। यह सूची NSUI बिहार के अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद की ओर से जारी की गई है जिसका उद्देश्य महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए सक्रिय प्रचार-सहायता सुनिश्चित करना है।

प्रचार-प्रसार की रूपरेखा तैयार करेंगे

सूची में शामिल 58 सीटों के लिए अलग-अलग युवा कार्यकर्ताओं को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो उस निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की रूपरेखा तैयार करेंगे। NSUI के इस कदम को इस तरह देखा जा रहा है कि छात्र-युवा संगठन चुनावी मोर्चेबंदी में सक्रिय भूमिका ले रहा है और महागठबंधन के पक्ष में जनशक्ति जुटाने की दिशा में काम कर रहा है।

प्रभारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जाएगा

इस निर्णय के पीछे NSUI का नेतृत्व यह मानकर चल रहा है कि युवाओं तक संवाद पहुंचाना और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना चुनाव-परिस्थिति में निर्णायक हो सकता है। इसलिए, प्रभारी नियुक्ति का यह कदम सिर्फ संगठनात्मक प्रक्रिया नहीं, बल्कि सक्रिय अभियान-योजना का हिस्सा माना जा रहा है। चुनाव के समय-प्रसंग में, प्रचार-सभा, रोड शो, युवाओं के बीच संवाद, मीडिया उपयोग समेत विभिन्न तरह के रणनीतिक कार्यक्रमों का संचालन इन प्रभारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जाएगा।

मैदान में रहकर माहौल बनाएं

NSUI के बयान के अनुसार सीट-प्रभारियों को उम्मीदवार और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के बीच पुल का काम करना है। वे स्थानीय स्तर पर समस्या-समाधान, जनसंपर्क, पंचायत-स्तर की बैठक, युवा-कॉलेज परिसरों में सक्रियता, सोशल मीडिया अभियान, बूथ-स्तर के नेटवर्किंग समेत कई जिम्मेदारियों से जुड़ेंगे। एक NSUI नेता ने बताया है कि युवा-शक्ति को अभियान में शामिल करना हमारे लिए प्राथमिकता है, इसलिए हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रभारी सक्रिय रूप से मैदान में रहकर माहौल बनाएं।

जानें क्यों की है नियुक्ति

यह नियुक्ति इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि राजस्थान-मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की तरह बिहार में भी युवा-मतदाताओं की संख्या अधिक है और उनकी भूमिका अब सिर्फ मतदान तक सीमित नहीं रह गई है बल्कि प्रचार-सहभागिता के रूप में भी बदलती नजर आ रही है। NSUI इस पहल को बेहतर नेटवर्किंग एवं जमीन-पर एजेंसी बनाने का अवसर मान रहा है।