कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर और महाराजपुरा थाना पुलिस को संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 28 अक्टूबर को दो ज्वेलर्स की दुकानों पर लूट का प्रयास और चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सोने-चांदी का पूरा माल, पिस्टल, कार और बाइक समेत कुल 14 लाख का मशरूका बरामद किया है। वहीं पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई में जुट गई है।
32 बोर की पिस्टल और एक जिंदा राउंड भी मिला
दअरसल 28 अक्टूबर को श्रीराम ज्वेलर्स की दुकान पर लूट का प्रयास किया गया था। वहीं उसी रात थाना महाराजपुरा क्षेत्र में लक्ष्मीबाई कॉम्प्लेक्स स्थित हरिगोविंद ज्वेलर्स की दुकान में भी चोरी हुई थी। इन दोनों घटनाओं के बाद पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि दो युवक अल्टो कार में लक्ष्मणगढ़ पुलिस चौकी के पास देखे गए हैं। घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ा और पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम भानु गुर्जर और सोनू गुर्जर निवासी ग्राम टिकरी, थाना रिठौरा कलां, जिला मुरैना का बताया। तलाशी में एक 32 बोर की पिस्टल और एक जिंदा राउंड भी मिला था पुलिस ने मौके से ग्रे रंग की अल्टो कार भी जब्त कर लिया।
4 किलो चांदी और 10 ग्राम सोना बरामद
पूछताछ में दोनों ने 28 अक्टूबर को गोला का मंदिर क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान पर पिस्टल अड़ाकर लूट का असफल प्रयास करने और उसी रात महाराजपुरा क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान में चोरी करने की बात कबूल की है। उनकी निशानदेही पर टेकरी के जंगल से चोरी का माल 4 किलो चांदी और 10 ग्राम सोना, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली। जिसकी कीमत 14 लाख रुपए बताई गई है। थाना महाराजपुरा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक प्रकरण दर्जकर गिरफ्तार किया है।जांच में पता चला है कि आरोपी मुरैना जिले से ग्वालियर आकर लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

