Gold Silver Price Drop After US-China Deal: अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. साउथ कोरिया के बुसान शहर में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात ने ग्लोबल मेटल मार्केट में हलचल मचा दी है. दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर हुई डील के बाद सोना और चांदी, दोनों कीमती धातुओं के दामों में अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

Also Read This: मुंबई : बच्चों को बंधक बनाने वाले शख्स की मौत, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी थी गोली ; इलाज के दौरान तोड़ा दम

Gold Silver Price Drop After US-China Deal

Gold Silver Price Drop After US-China Deal

गुरुवार को MCX पर सोने की बड़ी गिरावट

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कारोबार की शुरुआत होते ही सोने की कीमत करीब ₹2000 तक टूट गई. दिसंबर 2025 एक्सपायरी वाला गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट ओपनिंग के साथ ही गिरकर ₹1,18,665 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. बुधवार को यह ₹1,20,666 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. यानी एक ही दिन में निवेशकों को भारी झटका लगा.

Also Read This: हैवानियत : प्राइवेट टाइम के दौरान परेशान कर रही थी GF की बेटी, प्रेमी ने पटक-पटक कर मार डाला ; आरोपी गिरफ्तार

चांदी में भी जोरदार गिरावट

सोने के साथ-साथ चांदी के दामों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को चांदी की कीमत ₹1.46 लाख प्रति किलो से ऊपर कारोबार कर रही थी, लेकिन गुरुवार को यह टूटकर ₹1,44,402 रुपये प्रति किलो पर आ गई. यानी एक दिन में इसमें लगभग ₹1,600 से अधिक की गिरावट देखी गई.

सोना और चांदी अपने उच्चतम स्तर से काफी नीचे

अगर पूरे साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो दोनों कीमती धातुएं अपने अब तक के उच्चतम स्तर से काफी नीचे आ चुकी हैं.

  • सोना इस साल अपने हाई ₹1,32,294 प्रति 10 ग्राम से अब तक लगभग ₹13,600 सस्ता हो गया है.
  • वहीं चांदी ₹1,70,415 प्रति किलो के उच्च स्तर से गिरकर अब करीब ₹26,000 से ज्यादा नीचे आ चुकी है.

Also Read This: ईरान में भारत के चाबहार पोर्ट पर नहीं लागू होंंगे अमेरिकी प्रतिबंध, MEA ने कहा – ‘मिली 6 महीने की छूट’ ; 10 साल के लिए हुआ था समझौता

घरेलू बाजार पर भी पड़ा असर (Gold Silver Price Drop After US-China Deal)

सिर्फ इंटरनेशनल मार्केट ही नहीं, भारत के घरेलू बाजार में भी सोना-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 15 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना ₹1,26,714 प्रति 10 ग्राम था, जो अब घटकर ₹1,20,628 पर आ गया है. यानी सिर्फ 15 दिनों में यह लगभग ₹6,000 तक सस्ता हो चुका है.

चांदी की बात करें तो 15 अक्टूबर को इसका भाव ₹1,74,000 प्रति किलो था, जबकि अब यह ₹1,46,633 पर पहुंच गया है. यानी ₹27,000 से ज्यादा की भारी गिरावट दर्ज की गई है.

Also Read This: BREAKING : मुंबई के एक्टिंग स्टूडियो में दिनदहाड़े बंधक बनाए गए 22 बच्चों का किया गया रेस्क्यू, पुलिस ने आरोपी रोहित को हिरासत में लिया

ट्रंप-जिनपिंग मीटिंग में क्या हुआ समझौता? (Gold Silver Price Drop After US-China Deal)

बुसान में हुई बैठक करीब दो घंटे से ज्यादा चली. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए. सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका ने चीन पर लगाए गए टैरिफ को घटाने पर सहमति जताई है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका, चीन पर लागू टैरिफ को 57% से घटाकर 47% करेगा. इससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर दबाव कम होगा. इसके अलावा, दोनों देशों के बीच रेयर अर्थ मिनरल्स से जुड़ा विवाद भी सुलझा लिया गया है. वहीं चीन ने अमेरिकी सोयाबीन (Soyabean) की तुरंत खरीद शुरू करने पर भी हामी भर दी है.

सोने-चांदी के निवेशकों के लिए क्या मतलब?

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच यह समझौता ग्लोबल ट्रेड पर सकारात्मक असर डालेगा. चूंकि सोना और चांदी को “सेफ हेवन” यानी सुरक्षित निवेश माना जाता है, इसलिए जब अर्थव्यवस्था में स्थिरता बढ़ती है, तो इन धातुओं की मांग घट जाती है. यही कारण है कि डील के तुरंत बाद इनके दामों में गिरावट आई है.

हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में फेस्टिव सीजन और केंद्रीय बैंकों की नीतियों के चलते इन धातुओं में फिर से थोड़ी तेजी देखी जा सकती है.

Also Read This: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर UN की रिपोर्ट पर आगबबूला हुआ भारत, दिया करारा जवाब ; कहा- ‘मेरा देश इसे अस्वीकार करता है..’