विक्रम मिश्रा, लखनऊ. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बबलू कुमार ने अपराधों पर अंकुश लगाने और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर बुधवार को डालीगंज स्थित पुलिस कार्यालय में एक बैठक की. इस दौरान व्यापारियों के अलावा सर्किल अफसर भी मौजूद रहे. यह बैठक सड़क पर फैले अतिक्रमण, दुकानों के आसपास पुलिस गश्त बढ़ाने और पटरी दुकानदारों के बारे में अहम चर्चा हुई.

आयुक्त ने बैठक में मौजूद सर्किल अफसरों से दो टूक कहा कि अपने-अपने जोन में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें समझाएं कि वह क्षेत्र में ईमानदारी से काम करें. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से वाहन चालकों से वसूली किए जाने, व्यापारियों से या फिर किसी और संभ्रांत लोगों से अभद्रता नहीं करेंगे, लिहाजा उनसे तालमेल बनाए रखें. बढ़ते अपराध को लेकर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था ने जोर देकर कहा कि आप सभी लोगों की सुरक्षा के लिए हर समय पुलिस सदैव तत्पर रहेगी.

इसे भी पढ़ें : 1 माह में 2 बार दीपावली मनाने का मिला मौका…किसानों ने गन्ना का रेट बढ़ाने पर CM योगी का जताया आभार, सपा, बसपा और कांग्रेस को लेकर कह दी बड़ी बात

बुधवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बबलू कुमार ने सभी सर्किल अफसरों और व्यापारियों के साथ डालीगंज स्थित पुलिस कार्यालय में बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई बिंदुओं पर व्यापारियों पर चर्चा कर उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय आप के साथ है.