रायपुर। दीपावली का त्यौहार पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. दीपावली का प्रारंभ धनतेरस से माना जाता है, इस बार आज 25 अक्टूबर को धनतेरस का त्यौहार है. धनतेरस की दस्तक दीपावली के प्रवेश का सूचक माना जाता है. धनतेरस के दिन महालक्ष्मी के सचिव कुबेर का पूजन होता है. इनके पूजन से अपार धन की प्राप्ति का वरदान मिलता है. इनके पूजन के लिए धनतेरस के दिन कई उपाय भी किए जाते हैं. इस दिन घर में किसी चीज़ का आगमन पूरे साल भर की खुशियों के आगमन का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस दिन हर कोई सामानों की खऱीददारी जरूर करता है.ऐसी मान्यता है कि इस दिन शुभ वस्तुओं की खरीदारी करने से धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा उनके परिवार पर बनीं रहती है और सालभर आ​र्थिक स्थि​ति अच्छी रहती है.

समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरी एक हाथ में अमृत कलश और दूसरे में आयुर्वेद का ग्रंथ लेकर प्रकट हुए थे. संदेश यही है कि स्वस्थ तन ही अमृत है. इस रात यम दीपक भी जलाया जाता है, जो घर-परिवार की मंगलकामना के लिए होता है.

 

धनतेरस पूजा की विधि

धनतेरस की संध्या में यमदेव निमित्त दीपदान किया जाता है. फलस्वरूप उपासक और उसके परिवार को मृत्युदेव यमराज के कोप से सुरक्षा मिलती है. विशेषरूप से यदि गृहलक्ष्मी इस दिन दीपदान करें तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता है.व्यापारी इस विशेष दिन में नए बही-खाते खरीदते हैं जिनका पूजन वे दीवाली पर करते हैं. संध्या में घर मुख्य द्वार पर और आँगन में दीप प्रज्वलित किए जाते हैं और दीवाली का शुभारंभ होता है.

धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त

  • धन तेरस तिथि – 25 अक्टूबर 2019, शुक्रवार
  • धनतेरस पूजन मुर्हुत – 19:08 बजे से 20:13 बजे तक
  • प्रदोष काल – 17:38 से 20:13 बजे तक
  • वृषभ काल – 18:50 से 20:45 बजे तक
  • त्रयोदशी तिथि प्रारंभ – 19:08 बजे, 25 अक्टूबर 2019
  • त्रयोदशी तिथि समाप्त – 15:46 बजे, 26 अक्टूबर 2019

धनतेरस के दिन इन चीजों की करें खरीददारी

  • धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना काफी शुभ माना जाता है. उसमें भी अगर पीतल का कोई बर्तन खरीदा जाए तो और भी अच्छा है.
  • इस दिन चांदी का बर्तन या फिर चांदी का सिक्का खरीदना भी शुभ माना जाता है. इस दिन चांदी खरीदने से यश, कीर्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
  • इस दिन घर में झाड़ू लाना भी बेहद शुभ माना जाता है, कहा जाता है कि माता लक्ष्मी केवल साफ घर में ही प्रवेश करती हैं.
  • इस दिन यदि कपड़े खरीद रहे हैं तो सफेद या लाल रंग के कपड़ों को प्राथमिकता दें.
  • संपत्ति खरीदना इस दिन बेहद शुभ माना जाता है.
  • दक्षिणवर्ती शंख, कमलगट्टे की माला, धार्मिक साहित्य या रुद्राक्ष की माला इस दिन खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन प्राणप्रतिष्ठित रसराज पारद श्री यंत्रम घर में लाना भी लाभकारी होता है.
  • यह दिन भगवान धनवंतरि का दिन है इसलिए इस दिन औषधि भी खरीदी जा सकती है.
  • धनतेरस के दिन नमक लाने से घर में धन और सुख शांति आती है.
  • धनतेरस से दिवाली की शुरुआत हो जाती है. इसीलिए इस दिन ही दिवाली के दिन पूजी जाने वाली लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, खील-बताशे और मिट्टी के दीपक खरीदना अच्छा माना जाता है..
  • इन सबके अलावा लोग अपनी जरुरत के सामान जैसे फ्रिज, फर्नीचर, वॉशिंग मशीन और मिक्सर आदि भी खरीद सकते